Sonbhadra News/ Report : वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। जिले के मांची थाना अंतर्गत सुअरसोत चौकी प्रभारी ने 22.500 किग्रा अबैध गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि इन दिनों पशु तस्करी, गांजा तस्करी, शराब तस्करी का धंधा रायपुर माची थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा है। शनिवार की दोपहर मुखबिर के द्वारा चौकी प्रभारी रामनयन यादव को सूचना मिली कि दो व्यक्ति साइकिल पर गांजा लेकर खलियारी बाजार कि ओर जा रहे हैं। तत्काल अपने हमराहीयों सहित करही बंधी के पास घेरा बंदी कर लिए। कुछ देर बाद दो व्यक्ति एक साइकिल पर एक बोरी पीछे के कैरियर पर लिए दिखाई दिए। जैसे ही दोनों व्यक्ति नजदीक आए हमराहियों ने घेर लिया।
हमराहियों एवं तस्करों के बीच प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लड़ाई भी हुई। काफी मशक्कत के बाद दोनों को पकड़ कर सुअरसोत चौकी लाया गया।पुछने पर ओंकार यादव वकील यादव निवासी दिघार थाना अधौरा जिला कैमूर भभुआ बिहार के हैं। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।