Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र। नगर पंचायत अंतर्गत देर गुरुवार की देर रात्रि को लगभग 2:00 बजें भोला सोनी उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र जगन्नाथ सोनी निवासी वार्ड नंबर 2 दुद्धी सोनभद्र ने परिजनों की माने तो कई वर्षों से पत्नी के मायके रहने के कारण पंखे से रस्सी के सहारे लटक कर जान दे दी। मृतक की बहन का 11 दिसंबर को विवाह हुआ ।
आज चौठारी विवाह उपरांत छुड़ाने का मांगलिक कार्य होना था। की भाई के नहीं दिखाई देने उपरान्त खोज खबर परिजनों द्वारा लिए जाने के उपरांत मृतक भोला का अंदर से दरवाजा बंदकर पंखे के सहारे लटकता शव खिड़की से दिखाई दिया।
जिसे परिजनों में शोक छा गया। सूत्रों की माने तो मृतक भोला शराब का सेवन करता था। घटना की सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली दुद्धी को दी गई।ततपश्चात शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
info@sonprabhat.live