March 13, 2025 4:08 AM

Menu

Sonbhadra News : 42 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 07 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News| Sanjay Singh

सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता, उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था गांजा

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम और चोपन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 42 किलोग्राम गांजा के साथ 07 अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 12 मार्च को शाम 4:30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर बग्धानाला पुल के पास दो संदिग्ध वाहनों को पकड़ा। ये वाहन पुलिस चेकिंग से बचने के लिए सड़क किनारे छिपकर खड़े थे। पुलिस ने जब तलाशी ली, तो इनमें 42 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 8.40 लाख रुपये) बरामद हुआ।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पते

  1. धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी – निवासी सलैया, थाना कमरजी, जनपद सीधी, मध्य प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
  2. आयुष पांडे उर्फ नितिन – निवासी बनाई का पूरा, जुड़ापुर, जीर बरी भोज, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (उम्र 21 वर्ष)
  3. आकाश शुक्ला – निवासी बारी सोरांव, थाना फाफामऊ, जनपद प्रयागराज (उम्र 21 वर्ष)
  4. बृजेश कुमार – निवासी जगदीशपुर मसनी, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (उम्र 21 वर्ष)
  5. विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट – निवासी केशवपुर रुधौली, थाना मानिकपुर कुंडा, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 24 वर्ष)
  6. कान्हा त्रिपाठी – निवासी चंदई का पुरवा, थाना बाघराय, जनपद कुंडा, प्रतापगढ़ (उम्र 21 वर्ष)
  7. संयम बागची उर्फ बप्पी – निवासी खिजिरपुर अतराम, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज (उम्र 23 वर्ष)

तस्करी का तरीका

गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर प्रयागराज ले जा रहे थे। तस्करी के दौरान स्विफ्ट कार में गांजा रखा गया था, जबकि बोलेरो गाड़ी पुलिस चेकिंग की निगरानी के लिए आगे-आगे चल रही थी। वे लगातार सुरक्षित मार्ग और पुलिस की लोकेशन साझा कर रहे थे, ताकि पकड़े न जाएं। लेकिन बग्धानाला के पास पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

वांछित व्यक्तियों की जानकारी

पुलिस जांच में पता चला कि इस गिरोह से जुड़े दो और तस्कर अभी फरार हैं

  1. सत्यम पांडे – निवासी नवाबगंज, दहियावा रोड, प्रयागराज
  2. आदम सुना – निवासी मलकानगिरि, काला हान्डी, उड़ीसा

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ थाना चोपन पर मु.अ.सं. 86/2025, धारा 8/20/27A/29/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इनके नेटवर्क की और गहराई से जांच कर रही है

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस अभियान को सफल बनाने में सोनभद्र पुलिस की कई टीमें शामिल रहीं

  • निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया – प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन
  • निरीक्षक नागेश सिंह – प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस
  • निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा – एसओजी प्रभारी
  • उपनिरीक्षक आशीष कुमार पटेल – चौकी प्रभारी, डाला
  • हेड कांस्टेबल हरि सिंह, मुकेश कुमार, प्रकाश सिंह, सतीश सिंह पटेल, संजय चौहान, अजीत कुमार, प्रेम प्रकाश चौरसिया, जय प्रकाश सरोज, सत्यम पांडेय आदि
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On