December 8, 2024 5:49 AM

Menu

Sonbhadra News: 5 साल बाद मिला छात्रा को न्याय हाईकोर्ट ने 3 माह में निर्णय करने का आदेश दिया ।

नन्हकूराम पब्लिक स्कूल की छात्रा की मार्कशीट में नाम सुधार का मामला

Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र। मार्कशीट में नाम सुधार को लेकर विगत 5वर्षों से प्रयासरत छात्रा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।

इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि “उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर रिट याचिका को इस निर्देश के साथ निस्तारित किया जाता है कि सीबीएसई (रिजनल ऑफिस)प्रयागराज, इस आदेश की प्रमाणित प्रति लिपि प्राप्त करने के तीन माह के भीतर याचिकाकर्ता के दावे पर विचार करें और निर्णय दें।

प्राप्त विवरण के अनुसार, याचिकाकर्ता सुमति यादव पुत्री राजू यादव, वार्ड नंबर 7, आर्यनगर,राबर्ट्सगंज, सोनभद्र ने नन्हकूराम पब्लिक स्कूल परदी खुर्द, मुड़ीलाडीह, घोरावल,सोनभद्र से ,वर्ष 2019 में, सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा पास की. मार्कशीट मिलने पर पता चला कि उसका पूरा नाम मार्कशीट पर अंकित नहीं है और उसके पिता का नाम भी गलत है।

मार्कशीट में नाम सुधरवाने के लिए 5 साल दौड़धूप करने पर भी सफलता नहीं मिली, तो छात्रा ने मा.इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली. उसकी रिट याचिका संख्या 36541आफ 2024 की सुनवाई गत 22 नवम्बर को न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की कोर्ट में हुई।

याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट साकेत पांडेय, यूनियन ऑफ इंडिया की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल और सीबीएसई बोर्ड की तरफ से अधिवक्ता हृदय नारायण पाण्डेय ने बहस में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On