• चुर्क में एसओजी और घोरावल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Sonbhadra News |संवाददाता – संजय सिंह, सोनभद्र
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी तथा सीओ घोरावल श्री राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण में अपराध व मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार रात 21:05 बजे एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
एसओजी व घोरावल थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने करीबराव मोड़ से दो तस्करों को 500 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत ₹50 लाख), तीन मोबाइल फोन और ₹2000 नगद के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर व बरामद हेरोइन की जानकारी
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:
- पुष्पराज यादव उर्फ श्याम यादव, पुत्र बाबूलाल यादव, निवासी जैत, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र 28 वर्ष
- आफताब, पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी बहुअरा पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज, उम्र 22 वर्ष
बरामद सामान:
- 500 ग्राम हेरोइन (अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग ₹50 लाख)
- 03 मोबाइल फोन
- ₹2000 नगद
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
इस कार्रवाई के तहत थाना घोरावल पर मु.अ.सं. 101/2025, धारा 8/21/27A NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर कार्रवाई जारी है।

लखनऊ से हेरोइन लेकर आ रहे थे रॉबर्ट्सगंज
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लखनऊ के अकबरी गेट से अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान (निवासी बाराबंकी) से हेरोइन लेकर रॉबर्ट्सगंज ला रहे थे। आरोपी आफताब ने बताया कि उसके भाई बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर (वर्तमान में जेल में) ने उसे इस धंधे में जोड़ा और कहा कि जब तक वह जेल में है, तब तक श्याम यादव के साथ काम करते रहो।
रॉबर्ट्सगंज व रामगढ़ क्षेत्र में यह लोग छोटे-छोटे पैकेट बनाकर हेरोइन फुटकर में बेचते थे, जिससे होने वाला मुनाफा आपस में बांटते थे।
वांछित तस्करों की पहचान
- अंकल उर्फ मोहम्मद फैजान, निवासी रौनकबाग, बाराबंकी
- बबलू खान उर्फ मोहम्मद उमर, पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी बहुअरा पुरानी बस्ती, थाना रॉबर्ट्सगंज (वर्तमान में जेल में बंद)
तस्कर पुष्पराज यादव का आपराधिक इतिहास
पुष्पराज यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें प्रमुख हैं:
- मु.अ.सं. 193/2025, धारा 8/21, 27(A), 29 NDPS Act
- मु.अ.सं. 52/2024, धारा 401 IPC
- मु.अ.सं. 1039/2024, धारा 8/21, 27(A), 29 NDPS Act
- मु.अ.सं. 02/2025, थाना चोपन
- मु.अ.सं. 485/2024, धारा 351(2), 352 BNS

कार्रवाई में लगी पुलिस टीम
इस सफल अभियान में शामिल पुलिसकर्मी:
- प्रभारी निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा (थाना घोरावल)
- निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह (प्रभारी एसओजी टीम)
- उपनिरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी, कस्बा घोरावल)
- हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल – सतीश कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश चौरसिया, सत्यम पांडेय, अजीत कुमार, अजीत यादव, सर्वजीत यादव, राजीव कुमार, योगेश पटेल, नीतेश कुमार सिंह

Son Prabhat Live News focuses on UP News and local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.

