Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र से सटे झारखंड राज्य के घघरी गांव में 7 दिनों से लापता व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह कुएं में उतराया हुआ ग्रामीणों ने देखा। घटना की जैसे हीं परिजनों को पता चला तो हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो निरंजन प्रसाद गुप्ता पुत्र बगुली गुप्ता उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ग्राम घघरी झारखंड ने बीते 20 नवंबर बुधवार को सुबह लगभग 10:00 बजे अपने घर से खेत पर जाने की बात कह कर निकला हुआ था जो शाम ढलने के बाद तक घर वापिस नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हुए और आस पड़ोस में खोज बिन करना शुरू कर दिया।
मगर निरंजन का कहीं आता पता नहीं चला। परिजनों ने रिश्तेदारों में भी तलाशी ली मगर वहां भी कोई पता नहीं चल पाया था। इसी दौरान 26 नवंबर मंगलवार की सुबह निरंजन गुप्ता की शव कुएं में उपलता ग्रामीणों ने देखा और परिजनों को सूचित किया जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची झारखंड पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक निरंजन गुप्ता की शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गढ़वा झारखंड के लिए भेज दिया। इधर बताया जा रहा है कि मृतक निरंजन गुप्ता की पुत्री की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी जिसकी तैयारी में घर परिवार जुटा हुआ था। और इसी बीच घर की मुखिया की मौत होने से परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है जिससे माहौल मातम में तब्दील हो चुका है।