April 12, 2025 7:07 AM

Menu

Sonbhadra News : डीसीएम में छिपाकर ले जाया जा रहा था 8 कुंतल गांजा, दो अंतर्रजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News | संजय सिंह 

सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शाहगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात करीब 9:25 बजे एक डीसीएम कंटेनर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

यह कार्रवाई रॉबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर बनौरा पुलिस चौकी के समीप की गई। मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर हरियाणा नंबर की डीसीएम (HR 38 X 6355) को रोका और तलाशी के दौरान उसमें छिपाकर ले जाया जा रहा कुल 800 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है।

गिरफ्तार किए गए तस्कर

इस तस्करी में शामिल दो अंतर्रजनपदीय तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया:

  • डेविड कुमार चौरसिया पुत्र शिवप्रसाद, निवासी मकोईया, थाना खोड़ारे, जनपद गोण्डा, उम्र लगभग 29 वर्ष
  • जगमोहन पुत्र स्व. जोखू राम, निवासी पंडित का पुरवा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़, उम्र लगभग 22 वर्ष

दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शाहगंज में मु0अ0सं0-38/2025, धारा 8/20/27A/29/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उनके अनुसार वे पहले फ्लाइट से दिल्ली होते हुए विशाखापत्तनम और फिर कटक (उड़ीसा) पहुंचते हैं, जहां एक व्यक्ति ‘बबलू’ के निर्देशानुसार स्थान पर डीसीएम में गांजा लोड किया जाता है। तस्करी को छुपाने के लिए वाहन में गांजा लोड करने के बाद लोहे की मजबूत प्लेट लगाकर वेल्डिंग की जाती है ताकि वाहन खाली प्रतीत हो।

इसके बाद तस्करों को एक नया मोबाइल फोन व सिम प्रदान की जाती है। गांजा की डिलीवरी, मार्ग और सुरक्षा संबंधित निर्देश ‘बबलू’, ‘सिद्धि विनायक’ और ‘कादिम अली’ नामक व्यक्ति व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से देते हैं। वाहन को पास कराने के लिए उनके अन्य साथी गाड़ियों से आगे-पीछे चलते हैं।

वांछित तस्कर

पुलिस ने इस मामले में अभी तीन मुख्य आरोपियों को वांछित घोषित किया है:

  • बबलू, पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात
  • कादिम अली खां, पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात
  • सिद्धि विनायक, पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

इस महत्वपूर्ण सफलता में कई पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:

  • निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा (एसओजी प्रभारी)
  • निरीक्षक नागेश कुमार सिंह (सर्विलांस प्रभारी)
  • थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार (शाहगंज)
  • उ0नि0 राम सिहासन शर्मा (चौकी प्रभारी, कस्बा शाहगंज)
  • हे0का0 संजय चौहान, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 अजीत कुमार, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 जय प्रकाश सरोज, का0 सत्यम पाण्डेय (एसओजी टीम)
  • हे0का0 चन्द्रजीत यादव, हे0का0 अजय कुमार यादव, हे0का0 शिवप्रताप यादव, हे0का0 सुभाषचन्द्र यादव, हे0का0 मनोज भारती (थाना शाहगंज)
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On