- Sonbhadra News : थाना पिपरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
संवाददाता : संजय सिंह/ पिपरी, सोनभद्र। Sonprabhat News
जनपद सोनभद्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना पिपरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर संचालित अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 82 लाख रुपये मूल्य की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पिपरी सत्येन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर की सूचना पर हाईटेक तिराहे पर कार्रवाई
मंगलवार को थाना पिपरी क्षेत्र के हाईटेक तिराहा पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खाड़पाथर, थाना हाथीनाला के जंगल मार्ग से होकर एक कंटेनर के माध्यम से झारखंड के रास्ते रांची होते हुए बिहार अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है।सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर संदिग्ध कंटेनर को रोक लिया। तलाशी के दौरान कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

23,508 शीशी शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से श्रवण कुमार पुत्र चैनाराम, निवासी रूपसर बलाड़, तहसील पोखरण, थाना फलसूंड, जिला जैसलमेर (राजस्थान), उम्र लगभग 33 वर्ष को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से—
1019 पेटी में कुल 23,508 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब
(कुल मात्रा लगभग 9088.02 लीटर)अनुमानित कीमत करीब 82 लाख रुपये
एक अदद कंटेनर (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये)
एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन
जामा तलाशी से 950 रुपये नकद बरामद किए गए।
व्हाट्सएप कॉल से चलता था पूरा नेटवर्क
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि यह अवैध शराब उसे प्रवीण कुमार निवासी रोहतक, हरियाणा द्वारा उपलब्ध कराई जाती थी। शराब लुधियाना क्षेत्र के नाकोदर गांव के पास से कंटेनर में लोड कराई जाती और निर्देश दिए जाते कि इसे झारखंड (रांची) के रास्ते बिहार पहुंचाया जाए।

अभियुक्त ने बताया कि प्रवीण कुमार उससे लगातार व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क में रहता था और इस बार वह वाराणसी तक उसके साथ भी आया था। रांची पहुंचने पर एक अन्य व्यक्ति कंटेनर लेकर बिहार जाता, और शराब खाली होने के बाद श्रवण कुमार को बुलाया जाता।
फास्टैग न लगाकर बचते थे पहचान से
अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि जानबूझकर कंटेनर पर फास्टैग नहीं लगाया जाता था, ताकि टोल टैक्स के जरिए वाहन की पहचान न हो सके। प्रत्येक चक्कर में उसे 50,000 रुपये मेहनताना दिया जाता था। उसने बताया कि वह पहले भी 5–6 बार इसी तरह शराब की खेप रांची तक पहुंचा चुका है।
मुकदमा दर्ज, आरोपी जेल भेजा गया
बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र में
मु0अ0सं0–13/2026
धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस तथा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।
वांछित अभियुक्त
प्रवीण कुमार पुत्र अज्ञात, निवासी रोहतक, हरियाणा
चाफियार अली पुत्र साबेद अली, वाहन स्वामी, निवासी पी0आर0 हिल, कोहिमा
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, थाना पिपरी
उप निरीक्षक संजय सिंह, चौकी प्रभारी रेनूकूट
उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, थाना पिपरी
हेड कांस्टेबल प्रभूनारायण, नवीन कुमार गिरी, मनीष कुमार सिंह, चन्दन मिश्रा
कांस्टेबल प्रदीप कुमार पाल
पुलिस का सख्त संदेश
थाना पिपरी पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अवैध शराब और मादक पदार्थों के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा, और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

















