April 11, 2025 8:39 AM

Menu

Sonbhadra News : रामनवमी पर चोपन में निकली भव्य शोभायात्रा, झांकियों और जयघोष से गूंजा नगर

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kmar Agarhari

चोपन, सोनभद्र : नगर चोपन में रामनवमी के पावन पर्व पर रविवार को रामचरितमानस हिंदू धर्म जनहित सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम से किया गया। श्रद्धा, उल्लास और भक्ति से ओतप्रोत यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया।

कैलाश मंदिर में हुआ विधिवत पूजन, झंडारोहण और अभिषेक

कार्यक्रम की शुरुआत कैलाश मंदिर में विधिपूर्वक झंडा पूजन एवं भगवान श्रीराम के अभिषेक से हुई। इसके उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ नगर के प्रीतनगर क्षेत्र से हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न भागों से श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए।

झांकियों ने मोहा मन, छोटे बच्चों की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, हनुमान जी, और श्रीराम-जानकी-लक्ष्मण की सजीव झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। निषाद समाज द्वारा प्रस्तुत नौका विहार की झांकी ने विशेष आकर्षण बटोरा और दर्शकों की खूब सराहना पाई। छोटे-छोटे बच्चों ने भी पारंपरिक वेशभूषा में झांकियां प्रस्तुत कर माहौल को और भी मनमोहक बना दिया।

शहर भर में गूंजे ‘जय श्रीराम’ के जयघोष

पूरे नगर में शोभायात्रा के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। नगर की हर गली, हर मोड़ राममय हो उठा। श्रद्धालुओं की टोली ने भगवान राम की स्तुति करते हुए नगर भ्रमण किया और समापन पुनः कैलाश मंदिर प्रांगण में हुआ।

समाजसेवियों और व्यापारियों ने की जलपान व्यवस्था

शोभायात्रा के मार्ग पर नगर के समाजसेवी और व्यापारी वर्ग ने जगह-जगह जलपान और प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की, जिससे भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन में बाहर से आए कलाकारों द्वारा ढोल-ताशे की धुन पर किए गए अद्भुत करतब दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने रहे।

संस्था पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक सतर्कता

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, राजू चौरसिया, अजय सिंह, बाबूलाल पांडे, प्रदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थाना प्रभारी विजय चौरसिया अपनी टीम के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखे और शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On