Sonbhadra News | सोनप्रभात | जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी
दुद्धी, सोनभद्र : रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार की शाम सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील मुख्यालय पर भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा। जय श्रीराम के नारों से नगर का कोना-कोना गूंज उठा और शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं की टोली ने पूरे नगर को राममय कर दिया।
दुर्गावाहिनी की वीरांगनाएं और बजरंगी युवाओं की टोली बनी आकर्षण का केंद्र
दुद्धी में निकाली गई शोभायात्रा में दुर्गावाहिनी की भगवाधारी वीरांगनाएं, रानी लक्ष्मीबाई व अन्य ऐतिहासिक किरदारों के वेश में नजर आ रही किशोरियां श्रद्धा और शौर्य का प्रतीक बन गईं। युवाओं की टोली विशाल बजरंगी ध्वजों के साथ, पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों के माध्यम से लाठी, डंडा और युद्ध कला का प्रदर्शन करती नजर आई, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
नगर की हर गली गूंज उठी ‘जय श्रीराम’ के नारों से, शोभायात्रा में उमड़ी आस्था की लहर
शोभायात्रा जय बजरंग केंद्रीय अखाड़ा समिति के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें लगभग 40 से अधिक अखाड़ों की टोली विभिन्न गांवों—जैसे रामनगर, मल्देवा, धनौरा, अमवार, बीड़र, दुम्हान, महुली आदि—से आई। सभी टोलियां रामलीला मैदान में एकत्रित हुईं, जहां से यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पत्ता गोदाम होते हुए संकट मोचन मंदिर चौक तक पहुंची।
युद्ध कला का अद्भुत प्रदर्शन, झांकियों में झलका श्रद्धा का रंग
मुख्य समारोह स्थल संकट मोचन चौक पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा युद्ध कौशल का लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन किया गया। दर्शकों ने श्रीराम, माता सीता, हनुमान और मां दुर्गा के रूपों की आकर्षक झांकियों के दर्शन कर भक्ति में लीन हो गए। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
बाइक रैली और भव्य झांकियों ने बढ़ाया उत्सव का उल्लास
शोभायात्रा की अगुवाई में युवाओं की बाइक रैली शामिल रही, जिनकी बाइकें भगवा ध्वजों से सुसज्जित थीं। शोभायात्रा में “जय श्रीराम” और “हरि बोल” जैसे नारों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बनाए हुए थी।
विभिन्न समितियों और संगठनों का मिला सहयोग
इस आयोजन में पंचदेव दुर्गा पूजा समिति, विकास क्लब दुर्गा पूजा समिति, मां काली पूजा समिति, अग्रहरि समाज, जायसवाल समाज, केशरी समाज समेत अनेक संगठनों और समाजसेवियों ने शोभायात्रा में सक्रिय सहभागिता निभाई। श्रद्धालुओं के लिए नाश्ता और जलपान की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
व्यवस्था में जुटी अखाड़ा समिति और स्वयंसेवक
जय बजरंग अखाड़ा समिति के अध्यक्ष पंकज जायसवाल और सचिव दीपक शाह के नेतृत्व में समिति के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जगह-जगह वालंटियरों की तैनाती ने सुरक्षा और व्यवस्था का बेहतर संचालन सुनिश्चित किया।
प्रशासन रहा मुस्तैद, नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
दुद्धी तहसील मुख्यालय को संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए प्रशासन और पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहा। शोभायात्रा के दौरान एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, एसडीएम निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल मनोज कुमार सिंह सहित विंढमगंज, म्योरपुर, बीजपुर, बभनी, हाथीनाला थाना प्रभारीगण और पीएसी के जवानों की उपस्थिति में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
समारोह में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और गणमान्य
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी, कन्हैया अग्रहरि, श्रवण सिंह गोंड़, सुरेन्द्र गुप्ता, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव, नंदलाल एड, रामेश्वर राय, दिलीप पांडेय, सुमित सोनी, डॉ. विनय, संदीप गुप्ता, पीयूष अग्रहरि, चंदन, सुनील जायसवाल, राजकुमार अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, कमल कानू, रामपाल जौहरी, सुरेंद्र अग्रहरि, चेतन श्रीवास्तव समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra Uttar Pradesh + 4 States CG News, MP News, Bihar News and Jharkhand News. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.

