March 12, 2025 10:57 AM

Menu

Sonbhadra News : हाईवे पर अनधिकृत पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई, 226 वाहनों का चालान, 5 निरुद्ध.

Sonbhadra News : Sonprabhat Digital Desk / Sanjay Singh / Vedvyas Singh Maurya

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। शुक्रवार को वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 226 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 5 वाहनों को निरुद्ध किया गया। वहीं, मुख्य मार्गों से 36 वाहनों को हटवाया गया

हाईवे किनारे खड़े वाहन बन रहे हादसों का कारण

एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि हाईवे किनारे कई वाहन होटलों, ढाबों, पंचर दुकानों, पेट्रोल पंपों, वाहन एजेंसियों और अन्य प्रतिष्ठानों के सामने खड़े रहते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। अनियंत्रित पार्किंग के कारण कई बार गंभीर हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है।

उन्होंने बताया कि परिवहन और यातायात विभाग ने पहले भी नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर नोटिस जारी कर वाहन स्वामियों को सतर्क किया था, लेकिन बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

पुलिस-प्रशासन ने चलाया अभियान

एआरटीओ धनवीर यादव, यातायात प्रभारी अविनाश कुमार सिंह और कोतवाल सतेन्द्र कुमार राय ने मिलकर हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों और अन्य वाहनों को हटाने का अभियान चलाया। नो पार्किंग जोन में खड़े 226 वाहनों का चालान किया गया और 5 वाहनों को सीज कर दिया गया

यातायात बाधित न हो, इसके लिए दिए निर्देश

एआरटीओ ने उपसा (UPSRTC) अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि अगर कोई वाहन हाईवे पर खराब हो जाता है, तो उसे तत्काल पेट्रोलिंग वाहन की मदद से सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया जाए। ताकि यातायात सुचारू रहे और दुर्घटनाओं की आशंका न हो।

sonbhadra news

वाहन चालकों से अपील

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित सीमा में वाहन चलाएं और सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करने से बचें

“सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालक नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
धनवीर यादव, एआरटीओ प्रशासन, सोनभद्र

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On