April 3, 2025 10:11 AM

Menu

Sonbhadra News : मकान कब्जे का आरोप, पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता पर उठे सवाल

Sonbhadra News | Sonprabhat | वेदव्यास सिंह मौर्य

 रायपुर, सोनभद्र :  जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी निवासी परमेश्वर जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी और हेड कांस्टेबल पर उनके मकान पर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। इस मामले ने प्रशासन की निष्पक्षता और कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले की पृष्ठभूमि

परमेश्वर जायसवाल का दावा है कि उन्होंने 24 फरवरी 2009 को गुड्डू उर्फ बुल्लू निवासी बलियारी से करही क्षेत्र में आराजी नंबर 167 मी, रकबा 0.025 खरीदी थी। चार वर्ष पूर्व उन्होंने इस भूमि पर मकान निर्माण कराकर टीन शेड और शटर लगवाया था।

 

आरोपों की गंभीरता

परमेश्वर जायसवाल का आरोप है कि 29-30 मार्च की रात्रि को लगभग एक दर्जन लोगों के साथ विपक्षी मुन्ना जायसवाल ने, कथित रूप से थाना प्रभारी और कारखास की मिलीभगत से, ग्राइंडर की मदद से ताला काटकर उनके मकान में प्रवेश किया। उन्होंने घर में रखा सामान और टीन शेड हटा दिया, साथ ही चारों ओर दीवार खड़ी करने लगे। जब परमेश्वर जायसवाल ने निर्माण कार्य रोकने का आग्रह किया, तो उनकी बात को अनसुना कर दिया गया।

प्रशासनिक हस्तक्षेप की मांग

31 मार्च 2025 को परमेश्वर जायसवाल जब चोरी और कब्जे की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि विपक्षी मुन्ना जायसवाल थाना प्रभारी के कार्यालय में बैठे थे और सौहार्दपूर्ण वार्तालाप कर रहे थे। इस घटना से हताश होकर उन्होंने रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजी। उन्होंने न्यायालय को भी इस घटनाक्रम से अवगत कराया है।

कानून व्यवस्था पर सवाल

इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है, क्योंकि स्थानीय प्रशासन पर अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने और अवैध वसूली के आरोप पहले भी लग चुके हैं। यदि शासन-प्रशासन समय रहते उचित कार्रवाई नहीं करता, तो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है।

स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे विवादों में प्रशासन की निष्पक्षता और पारदर्शिता अनिवार्य होनी चाहिए। यह मामला न्यायालय में लंबित है, इसलिए किसी भी पक्ष को कानून को अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On