January 21, 2025 9:38 AM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी पर प्रहार अवैध अंग्रेजी शराब बरामद.

Sonbhadra News : सोनभद्र पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एसओजी और थाना कोन पुलिस की संयुक्त टीम ने 19 दिसंबर 2024 की रात को चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (ऑफिसर च्वाइस) बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3 लाख है।
Sonbhadra News

Sonbhadra News : सोनभद्र, सोनप्रभात/ Vedvyas Singh Maurya/ Sanjay Singh

सोनभद्र जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और अंतरराज्यीय सीमा पर सख्त निगरानी के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में सोनभद्र पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना कोन पुलिस द्वारा दिनांक 19.12.2024 की रात्रि को संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग/बैरियर बार्डर चेकिंग के दौरान 02  वाहन संख्या क्रमशः BR 06 AQ 3593 अल्टो कार, BR 01 GL 0801 पिकअप से 40 पेटी में 1920 पाउच 180ML कुल 345.6 लीटर ऑफिसर च्वाइस अवैध अंग्रेजी शराब (03 लाख रुपये) बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह अवैध शराब तस्करी एक सोची-समझी साजिश के तहत की जा रही थी।

अभियुक्तों ने बताया

  1. गाड़ी के स्वामी का विवरण:
    • वाहन स्वामी सोनू राय यादव पुत्र उमेश राय यादव, निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सोनपुर, जनपद छपरा, बिहार है।
    • सोनू राय यादव ही शराब तस्करी का मुख्य संचालक है।
  2. तस्करी का तरीका:
    • अभियुक्तों ने बताया कि यदि कहीं पुलिस या अन्य जांच एजेंसियां वाहनों को चेक करती हैं, तो यह दावा किया जाता है कि वे सब्जी मंडी (रॉबर्ट्सगंज) से लौट रहे हैं।
    • वाहनों में शराब को इस प्रकार छिपाया जाता था कि यह सामान्य माल ढुलाई जैसा प्रतीत हो।
  3. बिहार में शराब की मांग:
    • बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध शराब की मांग बढ़ जाती है, खासकर त्योहारों और नववर्ष के समय।
    • अभियुक्तों ने रॉबर्ट्सगंज से शराब को सस्ती कीमतों पर खरीदकर बिहार में अधिक कीमत पर बेचने की योजना बनाई थी।
  4. पहले का अनुभव:
    • अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि वे पहले भी अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करके शराब तस्करी करते रहे हैं, ताकि पकड़े जाने की संभावना कम हो।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1.अभिमन्यु कुमार पुत्र शत्रुधन सिंहा निवासी ग्राम छाजन पशरवारा, थाना कुढ़नी, जनपद मुजफ्फरपुर(बिहार) ।
2.पवन कुमार पुत्र भोला महतो निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सोनपुर, जनपद छपरा(सारन) बिहार ।
3.देवराज पुत्र चन्द्रमणी निवासी विचपई, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

पुलिस की कार्रवाई:
इस खुलासे के बाद पुलिस अब मुख्य अभियुक्त सोनू राय यादव और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। साथ ही, तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Also Read : Sonbhadra News : सोनभद्र के इस गांव से निकला युवक बना इसरो में वैज्ञानिक।

बरामदगी का विवरण-

1. 40 पेटी में कुल 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 03 लाख रुपये) बरामद।
2. 02 अदद वाहन BR 06 AQ 3593 अल्टो कार, BR 01 GL 0801 पिकअप।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।
2.निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा, एसओजी प्रभारी, जनपद सोनभद्र।
3.उ0नि0 श्रीकान्त राय, चौकी प्रभारी चननी, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।
4.उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चकरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।
5.उ0नि0 हवलदार पाल, चौकी प्रभारी चाचीकलां, थाना कोन, जनपद सोनभद्र।
6.उ0नि0 राहुल पाण्डेय, चौकी प्रभारी पोखरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र ।
7.हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया, का0 अजीत कुमार, का0 जयप्रकाश सरोज एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।

Also Read : Sonbhadra News : धान लदा ट्रैक्टर पेट्रोल पंप से रात में गायब, घटना सी सी टीवी में कैद।
Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On