Sonbhadra News/Report: Sanjay Singh
सोनभद्र। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के ऑडिटोरियम में मंत्रियों, सांसदों और फिल्म के सभी कलाकारों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। फिल्म के बाद पीएम मोदी ने इसके विषय पर फिल्म निर्माण की सराहना की। अब इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भी इस फिल्म को लेकर एक खास पहल की गई है।
विधायक ने किया सिनेमा हॉल बुक
सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज सदर सीट से भाजपा विधायक भूपेश चौबे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम जनता के साथ मिलकर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का आनंद लिया। रॉबर्ट्सगंज के सिनेमाहाल में आयोजित इस स्क्रीनिंग के दौरान पूरा हॉल विधायक द्वारा बुक करवाया गया था।
सोनभद्र के विधायक ने फिल्म की जमकर तारीफ किया
विधायक भूपेश चौबे ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ करते हुए कहा कि फिल्म में गोधरा ट्रेन हादसे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को सामने लाने का प्रयास है, जिसे पहले निहित स्वार्थ के तहत छिपाने की कोशिश की गई थी। फिल्म में यह दिखाया गया है कि गोधरा ट्रेन हादसे के बाद गुजरात में कैसे दंगे हुए और किस तरह उस हादसे की असल सच्चाई को दबाने की कोशिश की गई।”
इसके साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि फिल्म में यह स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कि कैसे न्यायपालिका ने इस मामले में निष्पक्ष निर्णय लिया और सच्चाई को सामने लाया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस फिल्म को देखें, ताकि वे इतिहास के उस भयावह सत्य को समझ सकें, जो हमें जानना जरूरी है।
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है और यह फिल्म गोधरा ट्रेन हादसे और उसके बाद के घटनाक्रम पर आधारित है। हाल ही में संसद भवन में भी इस फिल्म का विशेष प्रदर्शन हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, एनडीए सांसद और कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं।
विधायक भूपेश चौबे ने फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यह फिल्म हकीकत का पूर्ण प्रमाण है। इसके निर्माण के लिए निर्माता और निर्देशक की मैं सराहना करता हूं।”
info@sonprabhat.live