February 22, 2025 6:53 PM

Menu

Sonbhadra News : खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने किया औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षक उपस्थिति की परखी स्थिति

Sonbhadra News : खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने बुधवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता की समीक्षा की।

Sonbhadra News | Sonprabhat | U. Gupta

शक्तिनगर,सोनभद्र। खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिन पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।


सिधवाडॉड़ विद्यालय में अनुपस्थिति पर कार्रवाई

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कंपोजिट विद्यालय सिधवाडॉड़ का निरीक्षण सुबह 9:15 बजे किया। निरीक्षण के दौरान किरन मौर्या (प्रभारी प्रधानाध्यापिका) एवं नित्या चौधरी (सहायक अध्यापिका) उपस्थित पाई गईं। वहीं, सुनीता राजेंद्र तिवारी (सहायक अध्यापिका) मातृत्व अवकाश पर थीं।
सूची सिंह (सहायक अध्यापिका) एवं मुन्ना लाल (शिक्षा मित्र) अनुपस्थित पाए गए। रामरती (शिक्षा मित्र) एवं अरविंद कुमार यादव (अनुदेशक) निरीक्षण के समय उपस्थित हुए, लेकिन देरी से आने के कारण उन्हें कठोर चेतावनी दी गई।


बैरपान विद्यालय में कम छात्र उपस्थिति पर हिदायत

कंपोजिट विद्यालय बैरपान में निरीक्षण के दौरान रेखा सिंह (सहायक अध्यापिका) बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर थीं, जबकि अन्य सभी अध्यापक उपस्थित पाए गए। हालांकि, छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई और सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे गैर-हाजिर छात्रों को चिन्हित कर अभिभावकों की बैठक बुलाएं और उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयास करें।


अनपरा विद्यालय में शिक्षण कार्य पर असंतोष

उच्च प्राथमिक विद्यालय अनपरा के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक यासीन अंसारी, रेखा मिश्रा, इंदु कुमारी, शबाना मंसूरी (सहायक अध्यापिकाएं), पिंकी सिंह (अनुदेशक) उपस्थित मिले। वहीं, किरन आभा सिंह (सहायक अध्यापिका) बाल्यकाल देखभाल अवकाश पर थीं।
निशा बुलबुल (अनुदेशक) आकस्मिक अवकाश पर एवं राजेश कुमार यादव (अनुदेशक) अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति, शिक्षक डायरी का उपयोग न करना एवं शैक्षिक स्तर में गिरावट देखने को मिली, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कठोर चेतावनी जारी की।


चिल्कडांड विद्यालय में उपस्थिति संतोषजनक

कंपोजिट विद्यालय चिल्कडांड में निरीक्षण के दौरान आशा कुमारी (सहायक अध्यापिका) चिकित्सीय अवकाश पर थीं, जबकि अन्य सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को शैक्षिक स्तर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

 


तारापुर और मिसिरा विद्यालय में संतोषजनक स्थिति

कंपोजिट विद्यालय तारापुर के निरीक्षण में सभी शिक्षक उपस्थित मिले और विद्यालय का शैक्षिक एवं भौतिक स्तर संतोषजनक पाया गया।
इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय मिसिरा में भी सभी शिक्षक उपस्थित थे और बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक पाया गया।


शिक्षकों को मिली चेतावनी, अनुपस्थितों पर होगी कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों का शैक्षिक स्तर खराब पाए जाने पर सभी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को शासन एवं विभाग की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया।

निपुण लक्ष्य अभियान के तहत सभी बच्चों को जल्द से जल्द निपुण बनाने पर जोर दिया गया, ताकि ब्लॉक को “निपुण ब्लॉक” घोषित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के विरुद्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र को कार्रवाई हेतु संस्तुति भेज दी गई है।


कोटा न्याय पंचायत के विद्यालयों का भी निरीक्षण

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कोटा न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय चिल्कडांड, कंपोजिट विद्यालय तारापुर, कंपोजिट विद्यालय राजकिशन बस्ती एवं प्राथमिक विद्यालय मिसिरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई से जुड़ी जानकारी ली और सभी शिक्षकों को विद्यालय में बेहतर शैक्षिक माहौल बनाने के निर्देश दिए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On