July 30, 2025 11:42 PM

Menu

Sonbhadra News: जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार महिलाएं घायल

 Sonbhadra News | Ashish Gupta

बीजपुर, सोनभद्र | बीजपुर थाना क्षेत्र के इंजानी गांव स्थित सेवकामोड़ पर रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में एक पक्ष की चार महिलाएं घायल हो गईं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आरोपियों को थाने ले आई।


जमीन पर निर्माण को लेकर उपजा विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ एक पुराने जमीनी झगड़े से जुड़ी है। जहां एक पक्ष जमीन पर घर निर्माण करना चाहता था, वहीं दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर मारपीट शुरू हो गई।


मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। दोनों पक्षों के आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया।


एक पक्ष की महिला की तहरीर पर केस दर्ज

पीड़िता श्रीमती मैना मति पत्नी रामकृत की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने हीराचंद पुत्र रामशरण, संतोष गुप्ता पुत्र हीराचंद, सुनीता देवी पत्नी संतोष गुप्ता तथा प्रभावती पत्नी हीराचंद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 351(3), 352, तथा शांतिभंग की धारा 151, 107, 116 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


तीन आरोपियों को भेजा गया न्यायालय

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल तीन लोगों का चालान संबंधित न्यायालय के लिए कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने गांव में काफी तनाव का माहौल पैदा कर दिया है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।


संपत्ति विवाद से उभरती सामाजिक चुनौतियाँ

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि जमीन-संपत्ति को लेकर उत्पन्न विवाद किस तरह सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे मामलों में समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप और पंचायत स्तर पर समाधान की पहल आवश्यक है, जिससे छोटी-छोटी बातों में हिंसा न भड़के।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On