July 1, 2025 4:16 PM

Menu

Sonbhadra News: डाला में बोलेरो और जीप की टक्कर, पांच लोग घायल

Sonbhadra News : तेलगुड़वा तिराहे के पास हुआ हादसा, दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

Sonbhadra News | संवाददाता – अनिल कुमार अग्रहरि

डाला, सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलगुड़वा तिराहा के पास मंगलवार शाम लगभग साढ़े छह बजे एक बोलेरो और जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा ओबरा गजराज नगर से दुद्धी जा रही बोलेरो और सामने से आ रही जीप के बीच हुआ, जिसमें कुल पांच लोग घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों की मदद की।


स्थानीयों की तत्परता से घायलों को मिली मदद

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


दो लोगों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर

घायलों में मीरा देवी (उम्र 45 वर्ष) पत्नी अनिल भारती और मनोज भारती (उम्र 40 वर्ष) पुत्र सुकल भारती, निवासी दुद्धी को सिर व शरीर में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है।


अन्य घायलों का चोपन अस्पताल में इलाज जारी

हादसे में घायल अन्य तीन महिलाएं –

  • ज्योति देवी (उम्र 35 वर्ष) पत्नी स्व. बलवंत राम,

  • तारा देवी (उम्र 38 वर्ष) पत्नी शिवशंकर,

  • सुनीता देवी (उम्र 30 वर्ष) पत्नी संजीव –
    तीनों दुद्धी की निवासी हैं और फिलहाल चोपन सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है।


अक्सर होता है हादसों का खतरा, सुरक्षा की दरकार

तेलगुड़वा तिराहे के पास बालू भंडारण स्थल के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। सड़क पर स्पष्ट संकेत व नियंत्रित यातायात की कमी से यहां अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन और संकेत व्यवस्था की मांग की है।


प्रशासन से अपेक्षित सावधानी और व्यवस्था

इस तरह की दुर्घटनाएं दर्शाती हैं कि यातायात नियमों का पालन और सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग कितनी महत्वपूर्ण है। साथ ही, जरूरत है कि प्रशासन ऐसे संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।


Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On