Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। जिले के अत्यंत पिछड़ा विकास खंड नगवां के सरईगढ़ BSNL टावर को कनेक्शन देने का मामला गरमाता जा रहा है।
मामला उर्जा मंत्री तक पहुंच गया है।बिगत दिनों सोनप्रभात न्यूज में खबर प्रकाशित हुई थी कि एक लाख चालीस हजार रुपए माह फरवरी में लेने के बाद भी बिजली विभाग ने अब तक कनेक्शन नहीं दिया। जिसकी कांपी ट्युट के माध्यम से उर्जा मंत्री तक पहुंच गई। उन्होंने ने तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट मांगी थी लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। मंगलवार को सेलफोन पर बात करने पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि कनेक्शन दे दिया गया है केवल मीटर लगाना है। जबकि बुधवार की सुबह तक न तो खम्भे गड़े हैं न ही तार खींचा गया है।
कनेक्शन की बात पूरी तरह से बेबुनियाद है। हुआ यही है कि खबर लिखने वाले एक पत्रकार का विद्युत कनेक्शन जेई ने खुद आकर कटवा दिया। इससे यही सिद्ध होता है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे। सुत्रो से गोपनीय जानकारी मिली है कि कागज पर तो कनेक्शन मार्च अप्रैल में ही हो गया है और मीटर रीडिंग भी चल रही है। अब देखना यह है कि बिजली विभाग कौन कौन सा हथकंडे अपनाता है।
info@sonprabhat.live