March 21, 2025 12:03 PM

Menu

Sonbhadra News : चोपन ने प्रयागराज को हराकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीता

Sonbhadra News : तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले के बाद चोपन ने किया विजय पताका स्थापित, खेल के दौरान कुछ समय के लिए बाधित हुआ मुकाबला, लेकिन खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के उत्साह ने इसे बनाया यादगार।

Sonbhadra News | सोनप्रभात न्यूज़ | बाबू लाल शर्मा/आशीष कुमार गुप्ता

म्योरपुर, सोनभद्र | स्थानीय विकासखंड अंतर्गत म्योरपुर खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमें चोपन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज को हराकर खिताब अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता आदर्श वॉलीबॉल क्लब म्योरपुर के तत्वावधान में आयोजित की गई थी, जिसमें जिलेभर से कई टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को ₹21,000 और उपविजेता टीम को ₹15,000 की इनामी राशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।


 रोमांचक मुकाबले में चोपन की शानदार जीत

फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जीत सिंह खरवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और टॉस का सिक्का उछालकर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड, मोहर लाल खरवार, पन्ना लाल जयसवाल एवं प्रधान प्रतिनिधि गणेश जयसवाल उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। पहले सेट में चोपन की टीम ने प्रयागराज को 25-19 से मात दी, जबकि दूसरे सेट में 25-8 के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस दौरान खेल के बीच कुछ अराजक तत्वों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की गई, जिसके कारण खेल कुछ समय के लिए रोक दिया गया। हालांकि, प्रशासन और आयोजन समिति की तत्परता से स्थिति को संभाला गया और खेल को पुनः शुरू किया गया


 मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा,

“खेल ही वह माध्यम है, जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास संभव है। प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवाओं को न केवल खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर भी मिलता है।”

उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आगे भी आयोजित की जानी चाहिए, जिससे जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके।

पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वॉलीबॉल जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि,

“अगर खिलाड़ियों को नेट, बॉल या अन्य संसाधनों की आवश्यकता होगी, तो वह उनके लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।”


 सम्मान एवं समापन समारोह

फाइनल मुकाबले के बाद विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका सुशील रावत एवं प्रवीण कुमार ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने किया, जबकि आयोजन की व्यवस्थाएं अजय कुमार ने संभाली।

समापन समारोह में अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने और जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड, गणेश जयसवाल, पन्ना लाल जयसवाल, लल्लू जयसवाल, दिनेश जयसवाल, संदीप अग्रहरी, शिवपूजन यादव, कोषाध्यक्ष ऋतुराज, अमरकेश सिंह, मोहनलाल खरवार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

“सोन प्रभात लाइव न्यूज़” पर बने रहें सोनभद्र और उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए!

इन्हें भी पढ़ें : Indian Stock Market : वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, जानिए बाजार का हाल

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On