April 8, 2025 3:56 AM

Menu

Sonbhadra News : मतदाता सूची विवाद के कारण स्थगित हुआ सिविल बार एसोसिएशन चुनाव

Sonbhadra News | Sonprabhat |  Jitendra Kumar Chandravanshi

दुद्धी (सोनभद्र)। सिविल बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव, जो 4 अप्रैल 2025 को संपन्न होना था, मतदाता सूची में नाम अंकित न होने के विवाद के चलते फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय एल्डर कमेटी द्वारा लिया गया, जिसका उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है।

निर्वाचन प्रक्रिया पर उठे सवाल

चुनाव को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के व्हाट्सएप ग्रुप में कई सदस्यों ने निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाए। विवाद मुख्य रूप से मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने को लेकर था, जिससे कई अधिवक्ता मतदान प्रक्रिया से बाहर हो सकते थे। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए एल्डर कमेटी ने निर्णय लिया कि जब तक मतदाता सूची संबंधी विवाद का समाधान नहीं हो जाता, तब तक चुनाव की नई तिथि घोषित नहीं की जाएगी।

आमसभा की बैठक में होगा समाधान

मतदाता सूची में नाम न होने की समस्या के समाधान के लिए 8 अप्रैल 2025 को आमसभा की बैठक बुलाई गई है। इसमें उन सदस्यों को साक्ष्य सहित उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, जिनका नाम सूची में दर्ज नहीं हुआ है। बैठक के बाद ही चुनाव की नई तिथि सर्वसम्मति से तय की जाएगी।

एल्डर कमेटी का बयान

एल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव तथा सदस्य रामेश्वर प्रसाद तिवारी, छोटेलाल गुप्ता, संतोष कुमार अग्रहरी और मनोज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 4 अप्रैल को होने वाला मतदान अगले आदेश तक स्थगित रहेगा। इस निर्णय से बार एसोसिएशन के सदस्यों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ अधिवक्ताओं ने इसे सही कदम बताया है, जबकि कुछ का मानना है कि इससे चुनावी प्रक्रिया में अनावश्यक देरी हो रही है। अब सबकी नजरें 8 अप्रैल को होने वाली आमसभा पर टिकी हैं, जहां इस विवाद का अंतिम समाधान निकाले जाने की उम्मीद है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On