May 9, 2025 3:35 PM

Menu

Sonbhadra News: सोनभद्र में 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन — जिलेभर के अधिकारी और थानाध्यक्ष होंगे शामिल

Sonbhadra News: आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और जनजागरूकता बढ़ाने हेतु 07 मई 2025 को सुबह 9 से 11 बजे तक जनपद सोनभद्र में आयोजित होगा सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल—प्रमुख कॉलेजों व स्थलों पर होगी रिहर्सल, जिलेभर के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी रहेंगे तैनात—प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील की

Sonbhadra News | संवाददाता – आशीष गुप्ता


जनपद सोनभद्र में आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 07 मई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एक वृहद सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। यह मॉक ड्रिल जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगी, जिसमें जिले के विभिन्न राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी भाग लेंगे।


चिन्हित स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल की कार्यवाही

इस अभ्यास को सफल बनाने के लिए जिलेभर में प्रमुख विद्यालयों और महाविद्यालयों को चिन्हित किया गया है, जहाँ पर आपदा की स्थिति का कृत्रिम निर्माण कर राहत और बचाव कार्यों का रियल टाइम अभ्यास कराया जाएगा। इन स्थानों में निम्नलिखित शैक्षणिक संस्थान प्रमुख हैं:

  • आदित्य बिड़ला इंटर कॉलेज, डाला

  • राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज

  • आदर्श इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज

  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा और कोन

  • CISF रिहंद डैम सुरक्षा बल के साथ तुर्रा चौराहा

  • अवधूत भगवान राम डिग्री कॉलेज, अनपरा

  • एनटीपीसी बीजपुर, बिड़ला विद्यालय मंदिर म्योरपुर

  • शिवदेवी पीजी कॉलेज, शाहगंज

  • सोनांचल इंटर कॉलेज, दुद्धी

  • आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम, रामपुर बरकोनिया

  • वीरमति इंटर कॉलेज, घोरावल

  • और अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थान


जिलेभर के अधिकारी रहेंगे तैनात

इस मॉक ड्रिल के सफल संचालन के लिए जिले के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपनी-अपनी तैनाती स्थलों पर मौजूद रहेंगे। इस सूची में शामिल हैं:

  • क्षेत्राधिकारी नगर, ओबरा, पिपरी, सदर, घोरावल और दुद्धी

  • प्रभारी निरीक्षक: रॉबर्ट्सगंज, चोपन, ओबरा, कोन, पिपरी, अनपरा, शक्तिनगर, पन्नूगंज, करमा, विण्ढमगंज, म्योरपुर, बभनी, बीजपुर

  • थानाध्यक्ष: महिला थाना, रामपुर बरकोनिया, रायपुर, मांची, शाहगंज

सभी संबंधित अधिकारियों को उनके मोबाइल नंबर सहित सूचीबद्ध किया गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में समन्वय में कोई बाधा न हो।


आपदा प्रबंधन के प्रति सजगता की परीक्षा

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य जनमानस, प्रशासन और सुरक्षा बलों को आपदा जैसी स्थिति में एकजुट होकर कार्य करने की तैयारी से परिचित कराना है। इससे न केवल कर्मचारियों की दक्षता बढ़ेगी, बल्कि आम जनता में भी जागरूकता फैलेगी।


प्रशासन की अपील

जनपद प्रशासन ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी नागरिकों से संयम और सहयोग बनाए रखने की अपील की है। यह एक पूर्व निर्धारित अभ्यास है, जिससे किसी भी वास्तविक आपात स्थिति के लिए जिले को तैयार किया जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On