December 23, 2024 7:28 AM

Menu

Sonbhadra News: संक्रमित गाय के बछिया का मलहम पट्टी कर बचाने का सराहनीय प्रयास जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा

"दुद्धी में घायल बछिया को बचाने का सराहनीय प्रयास, स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की अपील"

Sonbhadra News/Report: Sonprabhat Digital Desk

दुद्धी, सोनभद्र। नगर पंचायत अंतर्गत अज्ञात आवारा पशु आए दिन अज्ञात वाहनों की चपेट में आकर गंभीर रूप से चोटिल होकर संक्रमित हों रहें जिससे पशुओं के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। कई पशु अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जान भी गवा चुके हैं।

पालक पशु स्वामी जानबूझकर गाय को सड़कों पर दूध दुहने उपरांत छोड़ दे रहे हैं। जबकि नगर पंचायत से लेकर थाना कोतवाली दुद्धी द्वारा हमारा पशुओं की रोकथाम रोकथाम के लिए पशु स्वामियों को कई बार टेम्पू से प्रचार कर सूचना भी दिया गया परंतु पशु स्वामी है कि सुधारने का नाम नहीं ले रहे।

गत माह टेंपो से छोटील बछिया का उपचार कराते : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी

शुक्रवार को सुबह जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर नगर पंचायत दुद्धी व नरेंद्र कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संगठन मंत्री दुद्धी द्वारा स्थानीय जनों के सहयोग से गायक के बछिया का जो अज्ञात वाहन से छोटा होकर रक्तस्राव हो रहा था के मल मूत्र द्वार पर संक्रमण से राहत के लिए दवा लगाकर बचाने का सराहनीय प्रयास किया गया। इससे पूर्व भी टेंपो से छोटी बछिया का पशु अस्पताल में उपचार कराया गया था।

हैरत की बात है कि पशु स्वामी का कोई अता-पता नहीं रहता उल्टा नगर पंचायत आए दिन पशुओं के चोटिल होने को लेकर परेशान रहती है। स्वच्छता मिशन नगर पंचायत ब्रांड एंबेसडर ने अपील किया है कि पशु स्वामी मानवता का परिचय दें और अपने पशुओं का रखरखाव करें। ताकि पशुओं का असमय दुर्घटना / मौत से रोका जा सके।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On