April 3, 2025 10:46 AM

Menu

Sonbhadra News : संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

Sonbhadra News : जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने दिखाई हरी झंडी, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जागरूकता फैलाने का लिया संकल्प, 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका के कर्मचारी और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। रैली नगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समाप्त हुई।

संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए उठाए जाएंगे प्रभावी कदम

शुभारंभ अवसर पर जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी को प्रभावी कदम उठाने होंगे, जिससे जनपद को इन रोगों से मुक्त किया जा सके। वहीं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार ने बताया कि जनपद में यह अभियान 30 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा, जिसमें 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की सफाई और मास्क पहनने की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

घर-घर जाकर दी जाएगी जानकारी

नोडल अधिकारी डॉ० प्रेमानाथ ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संचारी रोगों के लक्षणों और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देंगी। इसके साथ ही, वे दिमागी बुखार के लक्षणों और उपचार से संबंधित जानकारी भी समुदाय को प्रदान करेंगी। मलेरिया जांच में भी आशा कार्यकर्ताओं की सहायता ली जाएगी।

रोगियों की पहचान और उपचार पर विशेष ध्यान

जिला मलेरिया अधिकारी आर०के० सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ता बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं से पीड़ित रोगियों की पहचान करेंगी और आवश्यक जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएंगी।

इस कार्यक्रम में सीडीओ जागृति अवस्थी, डीपीआरओ नमिता शरण, बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, एसीएमओ डॉ० गुलाब शंकर यादव, डॉ० सूबेदार प्रसाद, डॉ० जे०पी० सिंह, मलेरिया कंसलटेंट शुभम सिंह, मलेरिया निरीक्षक देवाशीष पाण्डेय, पी०के० सिंह, अनिल दुबे, डीपीएम रिपुंजय श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट मनोज सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के माध्यम से जनपद को रोगमुक्त करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On