July 1, 2025 8:49 PM

Menu

Sonbhadra News : मुठभेड़ में घायल गौ तस्कर गिरफ्तार, चार गोवंश सहित अवैध हथियार बरामद

Sonbhadra News | संवाददाता – संजय सिंह / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र | थाना रायपुर, घोरावल, पन्नूगंज और रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर गौ तस्कर को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से चार राशि गोवंश, एक तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू है, जो थाना रायपुर अंतर्गत सरईगढ़ गांव का निवासी है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी बैनी भेजा गया है।


मिलती सूचना से शुरू हुई कार्रवाई

आज सुबह पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति लालगंज, मिर्जापुर से एक पिकअप वाहन में गोवंश को लादकर बिहार ले जा रहे हैं। इसके बाद चार थानों की संयुक्त टीम ने रायपुर, पन्नूगंज और घोरावल होते हुए इलाके की घेराबंदी की। पिकअप जंगली रास्तों का लाभ उठाते हुए पुलिस की नजरों से ओझल हो गई।


जंगल में मिला सुराग, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी

सूचना के आधार पर पुलिस ने नकटुआ जंगल और उसके आसपास क्षेत्रों में तलाश शुरू की। तेनुआ जंगल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को झाड़ियों के पीछे गोवंश हांकते देखा गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा। मौके से चार गोवंश, एक तमंचा व दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए।


व्यक्ति का आपराधिक इतिहास लंबा

गिरफ्तार व्यक्ति अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी से संबंधित धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ कुल 9 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

इस संयुक्त अभियान में शामिल टीमों में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा (घोरावल), दिनेश प्रकाश पाण्डेय (पन्नूगंज), रामदरश राम (रायपुर), कमलनयन दूबे (रामपुर बरकोनिया) और चौकी प्रभारी राहुल पाण्डेय (सरईगढ़) शामिल रहे। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On