February 22, 2025 6:37 PM

Menu

Sonbhadra News : कनहर और मालिया नदी के किनारे जारी अवैध बालू खनन पर कसा शिकंजा, एक ट्रैक्टर जब्त

कनहर और मालिया नदी के किनारे रात के अंधेरे में बेखौफ जारी है अवैध बालू खनन, दर्जनों ट्रैक्टर बिना रोक-टोक कर रहे हैं परिवहन—स्थानीय ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद बालू माफिया हो जाते हैं फरार।

Sonbhadra News | Sonprabhat | Jitendra Kumar Chandrawansi 

विंढमगंज, सोनभद्र। वन रेंज के अंतर्गत कनहर और मालिया नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में अवैध बालू खनन और परिवहन का खेल जोरों पर है। प्रतिदिन रात के समय दर्जनों ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू ढोने में लगे रहते हैं। इस गतिविधि को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बीती रात रेंजर इमरान खान के नेतृत्व में वनकर्मियों ने कार्रवाई करते हुए जोरूखाड ग्राम पंचायत के मालिया नदी क्षेत्र से अवैध रूप से बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया।

पकड़े गए ट्रैक्टर को वन रेंज कार्यालय लाकर वन अधिनियम की धारा 41 और 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

ग्रामीणों ने खोली अवैध खनन की पोल

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कनहर नदी के किनारे स्थित देवढी, पकरी, जांताजुआ, बोम, बघमनवा, हरपुरा, बैरखड, बरखोरहा, पतरिहा, कोर्गी और डुमरा जैसे गांवों में हर रात अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इसी तरह, मालिया नदी के किनारे स्थित जोरूखाड और घिवही गांव में भी यही हाल है। ग्रामीणों के मुताबिक, ट्रैक्टर मालिक प्रति ट्रैक्टर 1500 से 3500 रुपये में बालू बेच रहे हैं।

Image : Social Media

सूचना देने पर भी बच निकलते हैं माफिया

ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद बालू माफिया आसानी से बच निकलते हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि अवैध खनन करने वाले लोग अपनी सुरक्षा के लिए निगरानी टीम तैनात करते हैं, जो वन विभाग की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। जैसे ही वनकर्मी कार्रवाई के लिए निकलते हैं, यह सूचना तुरंत ट्रैक्टर चालकों तक पहुंचा दी जाती है, जिससे वे समय रहते फरार हो जाते हैं।

रेंजर की कड़ी चेतावनी

लगातार मिल रही शिकायतों से परेशान होकर रेंजर इमरान खान ने इस बार सख्त कदम उठाया और टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एक ट्रैक्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On