April 18, 2025 7:15 PM

Menu

Sonbhadra News : तेलगुडवा तिराहे पर अब भी पसरा अंधेरा, रहवासियों ने जिलाधिकारी से हाई मास्क स्ट्रीट लाइट की मांग उठाई

Sonbhadra News | Sonprabhat | Anil Kumar Agarhari

डाला, सोनभद्र : ग्राम पंचायत कोटा के अंतर्गत आने वाले तेलगुडवा तिराहे के निवासी आज भी अंधेरे के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं। क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण न सिर्फ स्थानीय निवासियों को, बल्कि राहगीरों, यात्रियों और श्रद्धालुओं को भी रात के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे तेलगुडवा तिराहे पर क्षेत्रीय लोग इकट्ठा होकर जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित करने हेतु एकत्रित हुए। इस दौरान हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की पुरजोर मांग की गई। प्रदर्शन में दूधनाथ गुप्ता, भोला पासवान, विकेश कुमार, दिनेश कुमार, दिलीप, विजय कुमार, अजय कुमार, मंगल यादव, मनिष कुमार, मुन्ना, नंदू शर्मा, बिरेंद्र उर्फ आरडी पासवान समेत अन्य रहवासियों ने भाग लिया।

अंधेरे से डर और दुर्घटनाओं की आशंका

स्थानीय निवासी बल्ली गुप्ता ने बताया कि यह तिराहा वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर स्थित है और कोटा-कोन मार्ग होते हुए झारखंड को जोड़ता है। इस कारण यहां भारी आवाजाही बनी रहती है, लेकिन अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं और आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है। वहीं विजय कुमार ने बताया कि पास में लोकल बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड भी मौजूद है, जहां यात्रियों को अंधेरे में घंटों इंतजार करना पड़ता है। दूधनाथ गुप्ता ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा और सुविधा के लिए जल्द से जल्द हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगवाना बेहद जरूरी है। भुल्लन शर्मा ने भी चिंता जाहिर की कि अंधेरे के चलते सड़क हादसों और चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है।

जिम्मेदार कौन?

तेलगुडवा तिराहा एक महत्वपूर्ण मार्ग पर स्थित होने के बावजूद यहां प्रकाश व्यवस्था न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एसीसी प्लांट सलईबनवा और अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला जैसे औद्योगिक संस्थान मात्र तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं, फिर भी जनहित को लेकर कोई पहल नहीं दिखाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कोटा ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अब तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है, जबकि यह उनका कर्तव्य है कि गांवों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराएं।

समाधान की दिशा में संभावनाएं

राज्य एवं केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर ग्राम पंचायतें हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगवा सकती हैं। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी और जिला प्रशासन की पहल आवश्यक है। यह न केवल स्थानीय समस्याओं को सुलझाएगा, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाएगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On