April 7, 2025 9:25 PM

Menu

Sonbhadra News : डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने को लेकर डीबीए सोनभद्र की बैठक सम्पन्न

Sonbhadra News : डॉ. अंबेडकर की जयंती न केवल एक श्रद्धांजलि का अवसर है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन, समान अधिकार और शिक्षा के महत्व को पुनः स्मरण कराने का भी एक प्रेरक क्षण होता है।

Sonbhadra News | सोनप्रभात न्यूज | Sanjay Singh 

सोनभद्र | डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (डीबीए), सोनभद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक आज डीबीए सभागार में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एडवोकेट ने की, जबकि बैठक का संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य, एडवोकेट ने किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती 15 अप्रैल 2025 को डीबीए सभागार में भव्यता से मनाने को लेकर विचार-विमर्श करना था।

बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि: सामाजिक न्याय का संकल्प

बैठक में डीबीए के पूर्व अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव, एडवोकेट ने कहा,

“हमारे देश को सामाजिक एवं आर्थिक न्याय और प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता के सिद्धांतों पर विकसित करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

वहीं अधिवक्ता राजेश कुमार मौर्य और राजेश कुमार यादव ने कहा कि जयंती समारोह का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों को सम्मानित करना, समाज में समानता एवं न्याय की भावना को मजबूत करना और शैक्षिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

बैठक में अनेक अधिवक्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर अधिवक्ता सत्यप्रकाश कुशवाहा, शाहनवाज आलम, शान्ति वर्मा, चंद्रप्रकाश सिंह, दसरथ यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार सक्सेना, रेनू, कामता प्रसाद यादव, प्रवीण विश्वकर्मा, अविनाश यादव, नवीन पांडेय, मो. याकुब सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर जयंती को सामाजिक समरसता, न्याय और संविधानिक मूल्यों की पुनःस्थापना के प्रतीक रूप में मनाने का संकल्प लिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On