March 18, 2025 4:21 PM

Menu

Sonbhadra News : विवादों में घिरे एबीएसए पर निष्पक्ष जांच की मांग, गैर विभागीय कमेटी से जांच कराने की अपील

Sonbhadra News : विभागीय जांच को प्रभावित करने के आरोप में घिरे एबीएसए, शिक्षकों और ग्राम प्रधानों ने लगाया भय और दबाव बनाने का आरोप, निष्पक्ष गैर-विभागीय कमेटी से जांच कराने और उन्हें तत्काल हटाने की मांग

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर, सोनभद्र : शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) पर पद के दुरुपयोग और विभागीय जांच को प्रभावित करने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। स्थानीय शिक्षकों और ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया है कि एबीएसए दबाव बनाकर अपनी मनगढ़ंत बातें जबरन लिखवा रहे हैं और शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई को सही ठहराने के लिए ग्राम प्रधानों के फर्जी बयान और ऑडियो पेश किए जा रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शिक्षकों और अभिभावकों में भारी आक्रोश है।

शिक्षकों में डर का माहौल, दबाव में दिए जा रहे बयान

शिक्षा विभाग के कई शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एबीएसए द्वारा अनावश्यक रूप से भय का माहौल बनाया जा रहा है। शिक्षकों को दबाव में अपने पक्ष में बयान देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कुछ ग्राम प्रधानों ने भी आरोप लगाया है कि उनके नाम से झूठे बयान और ऑडियो पेश कर शिक्षकों पर कार्रवाई को सही ठहराने की कोशिश की जा रही है।

ग्राम प्रधान ने एबीएसए पर लगाए गंभीर आरोप

बीजपुर ग्राम प्रधान दशमति गुप्ता ने बीएसए को पत्र भेजकर चार शिक्षकों पर की गई कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों के नाम को बेवजह घसीटा जा रहा है और शिक्षकों को फंसाने के लिए फर्जी बयान तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने एबीएसए पर निजी हित में राजनीति करने और शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

अभिभावकों की मांग – निष्पक्ष जांच और एबीएसए को हटाने की अपील

स्थानीय अभिभावक दयाशंकर, रामकुमार, मायाराम, तुलसी, संतराम, बघोलन, प्रिया, लालमणि, शकुंतला समेत अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि विवादित खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल पद से हटाया जाए। उनका कहना है कि जब तक यह अधिकारी पद पर बना रहेगा, तब तक इसके खिलाफ निष्पक्ष जांच संभव नहीं होगी।

अभिभावकों का कहना है कि अगर एबीएसए के खिलाफ गैर विभागीय कमेटी द्वारा बिंदुवार जांच कराई जाए, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से अपील की कि बच्चों और शिक्षकों के हित में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाएं।

शिक्षा व्यवस्था को नुकसान न पहुंचे – ग्रामीणों की अपील

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है। यदि अधिकारी खुद जांच को प्रभावित करेंगे, तो ग्रामीण बच्चों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि एबीएसए के कार्यकाल की गहन समीक्षा कर उनके खिलाफ मिली शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराई जाए।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On