April 19, 2025 11:55 AM

Menu

Sonbhadra News :  एसएनसीयू सेंटर का डीएम बी. सिंह ने किया उद्घाटन, नवजात शिशुओं को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

Sonbhadra News | Sonprabhat | Pankaj Singh

म्योरपुर, सोनभद्र  : शनिवार को म्योरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) सेंटर का भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी बी. सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे।

28 दिन तक के नवजातों के लिए विशेष सुविधा

यह नवस्थापित सेंटर 28 दिनों तक के नवजात शिशुओं के इलाज के लिए समर्पित है, जिसमें कुल 12 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें से 4 बेड क्रिटिकल केयर के लिए और 8 बेड सामान्य देखभाल के लिए निर्धारित हैं। इससे गंभीर रूप से बीमार शिशुओं को तत्काल इलाज मिल सकेगा।

भविष्य में स्टाफ बढ़ाने की योजना

सीएचसी अधीक्षक डॉ. पी.एन. सिंह और वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव बिंद ने बताया कि सेंटर की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। जल्द ही और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी, जिससे सेवा और भी प्रभावी हो सकेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. शिशिर श्रीवास्तव, डॉ. अंकित सिंह, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, उमाशंकर पांडे सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और अधिकारी उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

एसएनसीयू सेंटर की शुरुआत क्षेत्र के नवजात शिशुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी। अब गंभीर स्थिति में बच्चों को दूर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On