Sonbhadra News : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र
दुद्धी,सोनभद्र। नगर पंचायत दुद्धी अध्यक्ष कमलेश मोहन के सहयोग से प्रगति फाउंडेशन प्रमुख विकास कुमार अग्रहरी द्वारा निःशुल्क वस्त्र बैंक में गत वर्ष नगर वासियों के सहयोग से कपड़ों का भंडारण किया गया जिसमें सैकड़ो लोग लाभान्वित हो रहे गत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष से ठण्ड से कप कपाते फरियादी को राजस्व कर्मी ने कपडे सहयोग के लिए निवेदन किया था जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा घर बुलाकर सम्मान पूर्वक मां बेटी को आवश्यक कपड़े भोजन उपरान्त दिया था।
अध्यक्ष ने कहाँ और कोई जरूरत मंद हो तो भेज देना फिर क्या था उक्त महिला के कहने पर गांव के दर्जनों बच्चे महिला दूसरे दिन हीं नगर अध्यक्ष के दरवाजे पहुंच गए ऐसे में प्रगति फाउंडेशन द्वारा संचालित वस्त्र बैंक एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया। और नगर अध्यक्ष के अनुकरणीय पहल पर दर्जनों बच्चे महिलाये वस्त्र बैंक में पहुंचकर मनपसंद कपड़े कपड़े पहनकर नगर अध्यक्ष एवं प्रगति फाउंडेशन को खूब आशीर्वाद दिया। आप कल्पना कर सकते हैं कि आदिवासी की बाहुल्य क्षेत्र में गरीब कैसे गुर्जर बसर कर रहे हैं ?
स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने अपील किया हैं की प्रगति फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक में अपनी सामर्थ अनुसार वस्त्र का दान कर पुण्य के भागी बनें। आपकी प्रतीक्षा में शायद कोई गर्म कपड़े की आँस में खड़ा हैं।
info@sonprabhat.live