- तारे देवी, सुनैना प्रजापति, आरती देवी अनीता देवी, रीना आजाद , सुषमा जयसवाल नारी शक्तियों का हुआ अंगवस्त्रम कर सम्मान
Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी / सोनभद्र,
दुद्धी, सोनभद्र। होटल ग्रीन स्टार में सोमवार की रात्रि को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के तत्वावधान में शानदार संयोजित डॉक्टर अंबेडकर साहित्य श्री नेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ लव कुश प्रजापति का अभिनंदन /सम्मान समारोह डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने उद्बोधन में कहा कि साहित्यिक लेखन की यात्रा किशोरावस्था से ही अभिरुचि रही है इसको मुकाम “ज्योतिबा फुले फिरोसीप अवार्ड ” से सम्मान की यात्रा ” महियशीनुपुरी देवी सम्मान “ डॉ अंबेडकर साहित्य श्री नेशनल अवार्ड आदि से अनवरत अविरल रूप से निर्बाध जारी है कहानी संस्मरण यात्रा द्वारा मौलिक रचना के माध्यम से आदिवासी जीवन शैली से लेकर समसामयिक चिंतन का रचनाओं में विशेष प्रभाव रहा है पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच परिवार द्वारा सम्मान समारोह आयोजित से अभिभूत डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
आयोजक मंडल व शुभचिंतको द्वारा स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम, माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर लवकुश प्रजापति के अर्धांगिनी तारा देवी, डॉक्टर हर्षवर्धन की अर्धांगिनी सुनैना प्रजापति, डॉ संजय कुमार गुप्ता की अर्धांगनी आरती देवी, महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की अर्धांगिनी अनिता देवी, सभासद राकेश आजाद की अर्धांग्नी रीना आजाद, अजय धनेंद्र जायसवाल एडवोकेट की धर्मपत्नी सुषमा जायसवाल का अंगवस्त्रम कर सम्मानित मातृ शक्तियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट द्वारा किया गया। तदुपरांत दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट,डॉक्टर लखन राम जंगली, लैंपस के सेवानिवृत पूर्व सचिव विंध्यवासिनी प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, डॉ संजय कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल, सुषमा जायसवाल आदि लोगों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर साहित्य श्री नेशनल अवार्ड सम्मान को लेकर शुभकामनाएं एवं उज्जवल अविरल साहित्य रचना की कामना किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित करने वाला पल पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच परिवार सहित प्रबुद्ध जनों के लिए है मुक्त कंठ से साहित्य चिकित्सा एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका के लिए प्रशंसा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया। इस मौके पर जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल एडवोकेट, डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट, डॉ कृष्ण कुमार चौरसिया, डॉ राजबहादुर सिंह,उमेश कुमार गुप्ता एडवोकेट आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
As the voice of Sonbhadra, Son Prabhat Live News focuses on local developments, highlighting the district’s rich culture, dynamic communities, and pressing issues. Our dedicated team of reporters and editors brings exclusive reports, insightful analyses, and unbiased perspectives to empower readers with the knowledge they need.