April 8, 2025 10:55 AM

Menu

Sonbhadra News : ग्राम भूसौलिया की मुसहर और धोबी बस्ती में पीने के पानी का संकट, होली से खराब पड़ा हैंडपंप अब तक नहीं सुधरा

Sonbhadra News : सरकार जहां एक ओर करोड़ों रुपये खर्च कर गरीब, दलित व आदिवासी समाज के उत्थान की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

Sonbhadra News | सोनप्रभात न्यूज | वेदव्यास सिंह मौर्य 

रामगढ़, सोनभद्र | चतरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भूसौलिया की मुसहर और धोबी बस्ती के निवासियों को इन भीषण गर्मियों में पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। कारण – बस्ती का एकमात्र सरकारी हैंडपंप होली पर्व से ही खराब पड़ा है और अब तक किसी ने सुध लेने की जरूरत नहीं समझी।

ग्रामीण त्राहिमाम, प्रशासन मौन

गांव के किशन कुमार, सुरेश, दीनानाथ, दीनदयाल, सत्यम, धर्मेंद्र, जगवंती, सुगिया और कंचानी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि होली से पहले ही हैंडपंप खराब हो गया था। बार-बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से अनुरोध के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। वहीं जिम्मेदारों द्वारा बजट की कमी का बहाना बनाकर ग्रामीणों को टाल दिया गया।

IGRS पोर्टल पर की शिकायत, फिर भी कोई सुनवाई नहीं

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि ग्राम प्रधान और विकास अधिकारी जनता की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं और खुद के आराम में लीन हैं।

गर्मियों में और बढ़ी मुसीबत

भीषण गर्मी में जहां पानी की खपत सामान्य से अधिक हो जाती है, वहीं एकमात्र जलस्रोत की खराबी से मुसहर और धोबी बस्ती के लोग शुद्ध पानी के लिए परेशान हैं। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के इलाकों से पानी ढोने को मजबूर हैं, जिससे उनकी दिनचर्या भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

जिला प्रशासन से शिकायत, कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने अब जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखित शिकायत देकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है और मांग की है कि जल्द से जल्द हैंडपंप को ठीक कराया जाए ताकि लोगों को पानी के लिए भटकना न पड़े। साथ ही भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों पर जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On