May 10, 2025 1:43 AM

Menu

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली को मिला नया तेजतर्रार एसएसआई, सुरेश चंद्र द्विवेदी की हुई नियुक्ति

Sonbhadra News: जिले के चर्चित व सख्त छवि वाले पुलिस अधिकारी सुरेश चंद्र द्विवेदी बने दुद्धी कोतवाली के वरिष्ठ एसएसआई, पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने समायोजन के तहत किया तबादला

Sonbhadra News | संवाददाता – संजय सिंह | सोन प्रभात 

सोनभद्र | जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के चर्चित और कड़क मिजाज अधिकारी सुरेश चंद्र द्विवेदी को दुद्धी कोतवाली का नया वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने समायोजन के तहत इस फेरबदल को अंजाम दिया। फिलहाल द्विवेदी पुलिस लाइन में तैनात थे, पर अब उन्हें जिले के संवेदनशील क्षेत्र दुद्धी की कमान सौंपी गई है।


पुलिस महकमे में अनुशासन और निष्पक्षता की मिसाल

सुरेश चंद्र द्विवेदी को जिले में एक कर्मठ, अनुशासित और निडर अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वे इससे पूर्व गुरमा चौकी प्रभारी, बभनी थानाध्यक्ष, डाला चौकी इंचार्ज, तथा सुकृत चौकी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। जहां भी रहे, अपने कार्यों और निर्णय क्षमता से जनता और विभाग का भरोसा जीता।


अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसने की रणनीति

द्विवेदी की पहचान ‘एक्शन ओरिएंटेड अफसर’ के रूप में है। उन्होंने अपने नेतृत्व में कई संगठित अपराधों, अवैध खनन, मादक पदार्थों की तस्करी और अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की है। उनकी नियुक्ति के बाद अपराधियों में खलबली मच गई है।


दुद्धी क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने की तैयारी

दुद्धी, जो कि सोनभद्र का एक सामाजिक व भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील इलाका है, वहां द्विवेदी की तैनाती से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना और प्रशासनिक विश्वास बढ़ा है। क्षेत्रीय लोग आशा जता रहे हैं कि अब अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगेगा।


जनसंपर्क और न्यायप्रिय छवि

सिर्फ सख्ती ही नहीं, बल्कि सुरेश चंद्र द्विवेदी की छवि एक जनसंपर्क में कुशल और न्यायप्रिय अधिकारी की भी रही है। वे जनता से संवाद बनाकर पुलिस और आमजन के बीच की दूरी मिटाने में विश्वास रखते हैं।


संपादकीय विश्लेषण: दुद्धी के लिए निर्णायक कदम

दुद्धी कोतवाली में सुरेश द्विवेदी की तैनाती एक रणनीतिक और दूरदर्शी निर्णय कहा जा सकता है। उनके अनुभव, कार्यशैली और कड़क रुख से न केवल अपराध नियंत्रण में मजबूती आएगी, बल्कि पुलिस की छवि भी और अधिक पारदर्शी व जनहितैषी होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On