April 3, 2025 5:13 PM

Menu

Sonbhadra News : आजादी के 78 साल बाद भी गड़ौरा गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित, पहली बार पहुंचे डीएम ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित बघुआरी ग्राम पंचायत के गड़ौरा गांव के निवासी आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की अनुपलब्धता ने इस गांव के विकास को रोक रखा है। हालांकि, मंगलवार को पहली बार जिलाधिकारी बीएन सिंह अधिकारियों की टीम के साथ जब इस गांव में पहुंचे, तो ग्रामीणों के चेहरे उम्मीद से खिल उठे। डीएम ने गांव की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया।

वन विभाग की अड़चनों के कारण विकास से वंचित गड़ौरा

गड़ौरा गांव के निवासी वर्षों से पथरीले रास्तों से आवागमन करने को मजबूर हैं, क्योंकि वन विभाग की बाधाओं के चलते अब तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इसके कारण एम्बुलेंस जैसी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएँ भी यहां उपलब्ध नहीं हो पातीं। ग्रामीणों को बिजली की सुविधा भी नहीं मिली है, जिससे वे आधुनिक विकास से काफी पीछे छूट गए हैं। पेयजल संकट के कारण गर्मी के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

डीएम के सामने ग्रामीणों ने बयां किया दर्द

गांव में पहली बार प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देख ग्रामीणों ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सभी से संवाद करते हुए समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, बिजली और पानी की आपूर्ति के लिए तत्काल कार्ययोजना तैयार की जाए।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उठाई आवाज

डीएम ने बताया कि गड़ौरा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उनसे संपर्क कर गांव की दयनीय स्थिति के बारे में अवगत कराया था और गांव का दौरा करने का अनुरोध किया था। इस पर डीएम ने गांव की जमीनी हकीकत को समझते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ गांव के पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

बुनियादी ढांचे के विकास की बनेगी कार्ययोजना

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार कर सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, आवास और पेंशन योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।

सतत विकास और सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन

गड़ौरा गांव जैसे दूरस्थ क्षेत्रों का विकास सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के तहत सभी को बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन द्वारा गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को भी सशक्त करेंगे। यदि नियोजित ढंग से कार्य किया गया, तो जल्द ही यह गांव मुख्यधारा के विकास से जुड़ सकेगा।

अधिकारियों की मौजूदगी और प्रशासन की पहल

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल धनंजय सिंह समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन के इस कदम से ग्रामीणों में आशा की एक नई किरण जगी है और अब सभी को उम्मीद है कि जल्द ही गड़ौरा भी विकास की राह पर आगे बढ़ेगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On