April 19, 2025 2:39 AM

Menu

Sonbhadra News : CISF भर्ती प्रक्रिया में ओबरा नगर पंचायत का उत्कृष्ट सहयोग, कमांडेंट ने किया सम्मानित

 Sonbhadra News | Anil Kumar Agarhari | सोनप्रभात न्यूज़ 

ओबरा, सोनभद्र : नगर में 24 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित CISF फायर भर्ती प्रक्रिया के दौरान ओबरा नगर पंचायत ने जिस तरह से प्रशासनिक सहयोग और सेवाभाव का परिचय दिया, वह सराहनीय और अनुकरणीय रहा। इस दौरान प्रतिदिन 300 से 350 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही, जिनके रहने, खाने और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था नगर पंचायत ओबरा ने जिम्मेदारीपूर्वक निभाई।

रहने-खाने और परिवहन की समुचित व्यवस्था

भर्ती प्रक्रिया के दौरान नगर पंचायत ने रैन बसेरों के साथ-साथ बौद्ध विहार, चित्रगुप्त मंदिर, और मालवीय मिशन स्कूल में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित की। अभ्यर्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, और एक स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों ने निरंतर मेहनत की। परिवहन की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित ढंग से की गई, जिससे दूर-दराज से आए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

CISF कमांडेंट ने जताया आभार

नगर पंचायत की इन सेवाभावी गतिविधियों से प्रभावित होकर CISF के कमांडेंट और उनकी टीम ने एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चाँदनी, अधिशासी अधिकारी श्री मधुसूदन जायसवाल, सफाई नायकगण, तथा अन्य कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

CISF कमांडेंट ने इस मौके पर कहा, “ओबरा नगर पंचायत ने जो सहयोग और समर्पण दिखाया, वह अनुकरणीय है। ऐसे प्रयास भर्ती प्रक्रिया को सुचारु, सुरक्षित और गरिमामय बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”

नगर अध्यक्ष का वक्तव्य

सम्मान समारोह के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चाँदनी ने कहा,
“यह सम्मान केवल नगर पंचायत का नहीं, पूरे ओबरा नगर का गौरव है। हमारी टीम ने जिस समर्पण और सेवा भावना के साथ कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। हम भविष्य में भी सामाजिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों को इसी तरह निभाते रहेंगे।”

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On