December 8, 2024 6:22 AM

Menu

Sonbhadra News: संदिग्ध अवस्था में कच्ची मकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक।

Sonbhadra News/Report:जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत सलैयाडीह कुशवाहा बस्ती में एक खपड़ैल कच्ची मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे ₹60,000 नगद राशि व लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बता दें कि रामचंद्र कुशवाहा पुत्र हलकन कुशवाहा निवासी ग्राम पंचायत सलैयाडीह का गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में खपड़ैल मकान व गृहस्थी का सामान सहित ₹60,000 की नगद राशि जलकर खाक हो गई।

मकान मालिक, रामचंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस घटना के समय घर में कोई भी सदस्य नहीं थे सभी लोग खेत में काम करने गए थे और मैं खुद सब्जी बेचने बाजार गया हुआ था कि इसी बीच ये आग लगने की घटना घटित हुई है। जो आग की लपटों को देख आस पड़ोस के ग्रामीणों ने आग बुझाने की हर संभव कोशिश किया मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

इस दौरान हल्का लेखपाल को इस घटना की सूचना दी गई ताकि लेखपाल द्वारा मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को मुआवजा और पुनर्वास की तत्काल व्यवस्था पूरी की जा सके। मकान मालिक रामचंद्र कुशवाहा के साथ ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि इस हादसे में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On