February 22, 2025 7:10 PM

Menu

Sonbhadra News : गोविंदपुर में बीएसए समृद्धि स्पोर्ट्स एकेडमी का भव्य उद्घाटन

Sonbhadra News : आदिवासी युवाओं के क्रिकेट कौशल को संवारने की नई पहल, प्रतिभाओं को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर, ग्रामीण क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Sonbhadra News | Sonprabhat | बाबू लाल शर्मा /Ashish Gupta

गोविंदपुर,सोनभद्र | म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के खेल मैदान में बुधवार को बीएसए समृद्धि स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया गया। यह एकेडमी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लड़के और लड़कियों को क्रिकेट में निपुण बनाने और उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। इस पहल को मिशन समृद्धि, चेन्नई के सहयोग से साकार किया गया है।

उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथियों की मौजूदगी

कार्यक्रम का शुभारंभ सीएसएफ इंग्लैंड के संस्थापक आशीष बलूचा द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में क्रिकेट का हुनर सिखाने का अवसर प्रदान करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह एकेडमी स्थानीय युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करेगी और उन्हें बड़ी टीमों से खेलने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

 

क्रिकेट कोचों और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

इस अवसर पर टीसीडी दुद्धी के पूर्व कप्तान मुहम्मद शमीम अंसारी और दिग्गज बल्लेबाज सलीम से एकेडमी के छात्र-छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए सुझाव लिए गए। आशीष बलूचा ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां के युवा क्रिकेट की ऊंचाइयों को छुएंगे।

प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

उद्घाटन समारोह के दौरान एकेडमी के प्रतिभागियों ने पांच-पांच ओवरों का प्रदर्शन मैच खेला, जिसमें विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया। बनवासी सेवा आश्रम के अध्यक्ष और साहित्यकार अजय शेखर तथा शुभा प्रेम ने मेहमानों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्ति

इस मौके पर मिशन समृद्धि के स्टेट संयोजक पंकज मिश्रा, तमिलनाडु रणजी टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीधर, ओबरा के अजीम, अरविंद अंजुम, डॉ. विभा, रविंद, राखी जायसवाल, विमल सिंह, देव नाथ सिंह, रंजीत जायसवाल, कमला प्रसाद, प्रमोद शर्मा (अकादमी मैनेजर), सुरेश, सुहैब अंसारी (बॉलिंग कोच), निशांत (बैटिंग कोच), अमरजीत वर्मा, ग्राम प्रधान दिनेश, सीताराम, मनोज कुमार, रामचंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा बड़ा मंच

इस पहल से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और उनके कौशल को निखारने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर ने किया औचक निरीक्षण, शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षक उपस्थिति की परखी स्थिति

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On