February 23, 2025 1:57 AM

Menu

Sonbhadra News : दुद्धी बार एसोसिएशन का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, अधिवक्ता हितों पर हुआ मंथन

70 हजार की लाइब्रेरी दुद्धी बार एसोसिएशन को प्रदान करने की घोषणा

Sonbhadra News/Report: जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरों चीफ सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र | तहसील अंतर्गत दुद्धी बार एसोसिएशन के आत्मीयतापूर्ण एवं प्रेरक वादकारी व अधिवक्ताओं के हितार्थ सम्पन्न शानदार शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय रविंद्र विक्रम सिंह (एच जे एस ) जनपद एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सोनभद्र ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि दुद्धी बार एसोसिएशन की ओर से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न्यायालय की नहीं आती, दोनों न्यायालय के जजों के कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा कर नवनिर्वाचित कमेटी को बधाई ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन / सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश व विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार पांडेय बार काउंसिल सदस्य उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ताओं के हितार्थ न्यायालय के विस्तार, ई चलान से संबंधित मुकदमे की स्थानीय सुनवाई, सी आर पी सी के संदर्भीत अनपरा, पिपरी, शक्तिनगर आदि मुकदमों की दुद्धी न्यायालय को हस्तांतरित करने आदि मुद्दों के संपूर्ण समाधान विधिक दायरे में करने की बात कहीं। साथ हीं दुद्धी को पुराना तहसील अंग्रेजों के शासन काल का होने व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के मद्देनजर दुद्धी को जिला बनाएं जाने की जनहित की मांग का समर्थन करते हुए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश से लिखित पत्राचार करने की बात की। साथ हीं सरकार द्वारा अधिवक्ता समाज के उपेक्षा पर चिंता जाहिर की।

शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्ष माननीय विजय कुमार शर्मा सेवा निवृत्ति जिला जज / आर्बिट्रेटर माननीय उच्च न्यायालय (झारखंड ) ने कहाँ की समारोह की अध्यक्षता करना अपने अधिवक्ता जीवन में प्रेक्टिस करने वाले दुद्धी बार एसोसिएशन पर मुझे गर्व की अनुभूति करा रहा है साथ हीं गुरु बजरंग लाल उपाध्याय, स्वर्गीय बलवंत सिंह, नन्दलाल अग्रहरी, निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट आदि छात्र व अधिवक्ता जीवन की विस्मृत स्मृतियों को याद किया, जो अनुशासन की प्रेरणा दे रहा है साथ ही नवनिर्वाचित कमेटी को शुभकामनाएं दी।

विनोद कुमार चौबे सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता समाज को परिस्थितियों से डटकर सामना करना चाहिए। अधिवक्ता एवं जनहित की बात के लिए कलम की ताकत का एहसास कराने का सुझाव दिया और अधिवक्ताओं के लिए 70 हजार रुपए की लाइब्रेरी दिलाए जाने की घोषणा की। सुरेंद्र कुमार पूर्व बार अध्यक्ष सोनभद्र व विनोद कुमार पांडे ने अधिवक्ता समाज के हितार्थ सड़क पर उतरकर कंधे से कंधा मिलाकर दुद्धी कों जिला बनाएं जाने आदि मुद्दों पर संघर्ष करने की वकालत की।

सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष विष्णु कांत तिवारी एडवोकेट, सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंदलाल अग्रहरि व प्रभु सिंह एडवोकेट ने दुद्धी को जिला बनाएं जाने, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ता कल्याण निधि का धन बढ़ाने व न्यायपालिका की गरिमा जजों द्वारा पारदर्शी विधि संमत न्याय के मन्दिर कों बनाए जाने की बात कही साथ ही वादकारी हितों पर दुद्धी बार संगठन के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय व रामपाल जौहरी एडवोकेट ने खुलकर बात रखी साथ हीं वादकारी हित में न्यायालय की मंशा अनुसार निर्बाध विद्युत सप्लाई न्यायिक कार्यों के लिए स्पेशल लाइन प्रदान कराएं जाने की वकालत की। जबकि बार के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुक अतिथियों का मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की अधिठास्त्री देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना रेणु गुप्ता द्वारा गाकर माँ की स्तुति की।

दुद्धी बार एसोसिएशन के निर्विरोध निर्वाचित मृदुभाषी लोकप्रिय अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने आगंतुक सभी अतिथियों द्वारा अतिथ्य स्वीकार करने पर आभार वन्दन अतिथियों सहित अधिवक्तागणों का किया। 99% जन भावनाओं पर खरा उतरने व एक प्रतिशत जनहित एवं समाज हित व अधिवक्ता हित के लिए कार्य जरूरत पड़ने पर दायरे से बाहर निकल कर कार्य करने की बात कही। निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष के पद एवं गोपनीयता की शपथ मुख्यतिथि द्वारा दिलाया गया । निर्विरोध मनोनीत वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन बिहारी एडवोकेट को शपथ सेवानिवृत्ति जिला जज व बार शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा द्वारा दिलाया गया। जबकि निर्वाचित सचिव राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट को शपथ सिविल जज जूनियर डिवीजन दुद्धी अरुण कुमार सिंह ने दिलाया। उपाध्यक्ष दव्य 10 वर्ष से ऊपर दुबेश प्रकाश एडवोकेट व रामसागर एडवोकेट को पद एवं गोपनियता की शपथ प्रशान्त कुमार सिंह अपर सिविल जूनियर डिवीजन द्वारा दिलाया गया। उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट एवं कृष्णानंद तिवारी एडवोकेट को पद व गोपनीयता की शपथ आगंतुक न्यायिक एसडीएम अश्वविन कुमार द्वारा दिलाया गया । राजीव रंजन जौहरी एडवोकेट कोषाध्यक्ष की पद व गोपनीयता की शपथ विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान कराया गया। सह सचिव पुस्तकालय बैजनाथ यादव को शपथ विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रदान कराया गया। सह सचिव प्रशासन पीयूष कुमार अग्रहरी एडवोकेटसह सचिव प्रकाशन एम जे अहमद को पद व गोपनीयता की शपथ सोनभद्र बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष विनोद पाण्डेय द्वारा दिलाया गया। 15 वर्ष से ऊपर प्रैक्टिस कर चुके गवर्निंग काउंसिल के सदस्य पद हेतु दुद्धी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट, रमेश चंद्र सिंह एडवोकेट आनंद कुमार गुप्ता एडवोकेट , नीरज कुमार सिंह, शन्नो बानो एडवोकेट, मनोज कुमार यादव एडवोकेट को पद व गोपनीयता की शपथ ईल्डर कमेटी चेयरमैन द्वारा दिलाया गया। 2 वर्ष से ऊपर गवर्नमेंट काउंसिल सदस्य हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ प्रेमचंद गुप्ता एडवोकेट, आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट, अवधेश कुमार एडवोकेट,रेणु कुमारी एडवोकेट, अनिल सिंह एडवोकेट को शपथ पूर्व जिला जज विजय शर्मा द्वारा दिलाया गया। मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम कर स्वागत किया गया। संचालन अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।इस मौके पर भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल प्राचार्य रामसेवक यादव,जिला सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक रामेश्वर प्रसाद राय, सपा विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल सहित एल्डर कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य राम दुलारे एडवोकेट, विजय कुमार सिंह, कृष्णदेव एडवोकेट सहित सैकड़ो अधिवक्तागण मौके पर मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On