March 12, 2025 9:59 AM

Menu

Sonbhadra News : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, दंपति की मौके पर ही मौत – दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल

Sonbhadra News : रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़े, स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने गैस कटर की मदद से शवों को निकाला – घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

Sonbhadra News | Sonprabhat Digital Desk

विंढमगंज, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलिनडूबा ग्राम पंचायत के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यज्ञ मेला देखकर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की बोलेरो को कोयला लदे 14 चक्का ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

यज्ञ मेला देखकर घर लौट रहे थे परिवार के लोग

घटना रात करीब 2:00 बजे की है। साहिजन चुर्क, रावटसगंज निवासी नागेश्वर गुप्ता अपनी पत्नी मुन्नी देवी और दो बेटों चंदन गुप्ता (14) व आकाश गुप्ता (10) के साथ हरनाकछार ग्राम पंचायत में आयोजित विष्णु महायज्ञ और देवी जागरण का कार्यक्रम देखने गए थे। पूर्णाहुति के बाद वे देर रात बोलेरो से अपने घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कोयला लदी ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

बोलेरो के परखच्चे उड़े, पति-पत्नी की मौके पर मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दंपति सीट और इंजन के बीच बुरी तरह फंस गए। मौके पर ही नागेश्वर गुप्ता (48) पुत्र रामरति गुप्ता और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (42) की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बचाव कार्य

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी भेजा गया। वहीं, बोलेरो में फंसे मृत दंपति के शवों को पुलिस ने गैस कटर की मदद से गाड़ी की बॉडी काटकर बाहर निकाला।

मृतका के भाई ने बताई पूरी घटना

मौके पर पहुंचे मृतका मुन्नी देवी के भाई जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनकी बहन बीते तीन दिन से यज्ञ में शामिल होने अपने मायके आई थी। कल शाम उनके बहनोई नागेश्वर गुप्ता उन्हें लेने के लिए आए थे। रात में देवी जागरण खत्म होने के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच जारी

स्थानीय पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी भेज दिया। वहीं, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On