July 1, 2025 9:14 PM

Menu

Sonbhadra News : अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की बेरहमी से पिटाई, मरणासन्न अवस्था में पुलिया के नीचे फेंका

Sonbhadra News । संवाददाता – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र: हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोखा में रविवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंतू राम के बड़े भाई सुदीश कुमार (उम्र लगभग 40 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय लुकमन पर अवैध संबंध को लेकर जानलेवा हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल सुदीश को मरणासन्न अवस्था में पुलिया के नीचे एक नाले में फेंक दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, सुदीश कुमार रविवार की रात बालू साइट पर ड्यूटी के बाद भोजन हेतु घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनके ही भतीजे रामलाल (उम्र 38 वर्ष) एवं रामलाल का पुत्र अमरेश कुमार (उम्र 15 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम खोखा, ने सुनियोजित तरीके से सुदीश पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने गंभीर रूप से घायल सुदीश को पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

अवैध संबंध बना घटना की जड़:
परिजनों की मानें तो रामलाल का सुदीश की पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसे लेकर गांव में पहले भी पंचायत हो चुकी थी। पंचायत द्वारा समझाया गया था कि दोनों अपने-अपने परिवार और कार्य पर ध्यान दें, लेकिन इसके बावजूद भी संबंध जारी रहा। आशंका जताई जा रही है कि सुदीश द्वारा इस रिश्ते का विरोध करने पर रामलाल ने यह घातक हमला किया।

स्थानीय ग्रामीण की सजगता से बची जान:
सोमवार सुबह जब गांव के रामनरेश नामक व्यक्ति अपने पशुओं को चारा देने के बाद लौट रहे थे, तो उन्होंने पुलिया के नीचे नाले में घायल अवस्था में सुदीश को देखा। तुरंत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंतू राम को सूचना दी गई। गांव में नेटवर्क की समस्या होने के बावजूद परिजनों ने तुरंत सुदीश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचाया। रास्ते में ही घटना की सूचना थाना हाथीनाला को दे दी गई।

चिकित्सकों के अनुसार स्थिति गंभीर:
दुद्धी सीएचसी में डॉ. राजेश कुमार की निगरानी में सुदीश का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सुदीश की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

पुलिस जांच में जुटी:
थाना हाथीनाला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है तथा ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On