Sonbhadra News/Report: Anil Kumar Agrahari
डाला, सोनभद्र। कोटा बालू खनन क्षेत्र मे लीज से हटकर नदियो कि धारा को बांध कर बालू खनन बड़े ही जोरो पर शिकायत के बाद भी विभाग मौन क्यों?
वही समाजिक कार्यकर्ता निर्भय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि बहमोरी बालू खनन मे डाला बिल्ली खनन क्षेत्रो से अवैध रूप से बोल्डर का प्रयोग कर नदियों में सड़क बनाकर धारा को रोड़ कर बांध बनाते हुए बालू खनन किया जा रहा है जों एनजीटी के नियमों के विरुद्ध है।
वहीं श्री चौधरी ने यह भी बताया कि इसको लेकर शिकायत पत्र के माध्यम से खनन विभाग को दिए गए, जिसमें उक्त खनन पट्टा स्वीकृत स्थल पर जाने के लिए ग्राम पटवथ से सड़क विद्यमान है फिरभी खनन पट्टे की माइनिंग प्लान में ग्राम बहमोरी में जो नदी के विपरीत है परंतु पट्टा धारक राष्ट्रीय हरित क्रांति के नियमों का उल्लंघन करते हुए नदी के इस पार से उस पर बोल्डर डालकर नदियों के बीच में सड़क बनाकर नदियों की धारा को रोक दिया गया है।
जिससे नदियों के प्रभाव में काफी बदलाव आने लगा है और बड़े वाहनों के द्वारा अवैध रूप से विनयम पत्रों का आवागमन कर बड़े पैमानों पर संचालित किया जा रहा है हम मांग करते हैं कि विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अवैध खनन को रोका जाना चाहिए।
info@sonprabhat.live