February 9, 2025 10:22 AM

Menu

Sonbhadra News : नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

Sonbhadra News/Report : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी सोनभद्र

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंढमगंज थाना अंतर्गत रविवार को एक गांव निवासिनी ने मुड़िसेमर निवासी मोतीलाल पासवान पुत्र चंद्रिका पासवान उम्र करीब 55 वर्ष पर आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री के साथ इस व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया गया है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने धारा 65 व 351(3) बी एन एस व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव निवासिनी ने रविवार को थाने आकर बताया कि शनिवार के अपराह्न करीब 1:00 बजे कक्षा 9 में पढ़ने वाली मेरी नाबालिक पुत्री को अकेला पाकर मोतीलाल पासवान पुत्र चंद्रिका पासवान उम्र 55 वर्ष ने जबरन मेरी पुत्री को उठाकर अपने घर ले गया। और मुंह पर गमछे के पट्टी बांध पुत्री के साथ दुष्कर्म किया तथा किसी से बताए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

इस घटना उपरांत जब शाम को घर आई तो मेरी पुत्री ने आपबीती घटना से अवगत कराई। जिस वक्त मेरे पति भी घर पर नहीं थे ओ घर से बाहर मजदूरी करने गए थे। जिनके आने के बाद इस घटना की सूचना थाने पर दी। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्मी आरोपी के खिलाफ तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तारी हेतु हेड कांस्टेबल हरेंद्र व अजीत राय को दबिश देकर गिरफ्तारी की मांग की जिससे मुड़िसेमर निवासी मोतीलाल पासवान को पुलिस ने उसकी पुश्तैनी मकान से रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर सोमवार को सक्षम न्यायालय भेज दिया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On