April 17, 2025 11:50 PM

Menu

Sonbhadra News : सदर तहसील भवन में देर रात आग से मचा हड़कंप, छत से भागते देखे गए दो संदिग्ध व्यक्ति

Sonbhadra News : सदर तहसील के बंद भवन में देर रात लगी रहस्यमय आग से महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की आशंका, छत से दो संदिग्धों के भागते देखे जाने के बाद घटना को लेकर गहराया संदेह, निष्पक्ष जांच की उठी मांग

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित सदर तहसील भवन में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें भवन के ऊपरी हिस्से से उठती देख स्थानीय लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करन यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

संदेहास्पद परिस्थितियों में लगी आग

घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब लोगों ने तहसील के ऊपरी हिस्से से धुआं और लपटें उठती देखी। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि भवन के निचले और ऊपरी दोनों गेटों में ताला लगा हुआ था। ऐसे में कटर की मदद से ताला काटकर टीम छत पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दो व्यक्ति छत से भागते हुए देखे गए, जिससे मामले को लेकर संदेह और गहरा हो गया है। यह संदेह जताया जा रहा है कि आग लगने की घटना पूर्वनियोजित हो सकती है।

दस्तावेजों के जलने की आशंका

सूत्रों के अनुसार, तहसील भवन के जिस हिस्से में आग लगी, वहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। आग से इन दस्तावेजों के जलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि कौन-कौन से अभिलेख प्रभावित हुए हैं।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने जताई आशंका

करन यादव, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने भी देखा कि तहसील भवन पूरी तरह बंद था और गेटों में ताले लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि जब टीम छत की ओर बढ़ी, तो दो अज्ञात व्यक्ति वहां से भागते दिखे। इनकी उपस्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं — क्या इनका संबंध आगजनी से है? क्या ये दस्तावेजों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे?

जांच की उठी मांग, चर्चाएं गर्म

आग लगने की इस रहस्यमय घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। प्रशासनिक हलकों से लेकर आम नागरिकों तक, हर कोई इस घटना की गंभीर जांच की मांग कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On