December 8, 2024 5:45 AM

Menu

Sonbhadra News । सप्लायरों की कट रही चांदी कई प्रधान परेशान

Sonbhadra News/Report: वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र। जनपद के विभिन्न विकास खंडो क़ी ग्राम पंचायतों में कतिपय सप्लायर अपनी मनमानी कर रहें हैँ। कम सामग्री क़ी आपूर्ति मूल्य अधिक व उसके बाद पांच फिसदी अलग से। इसी तरह के सप्लायर से आजीज एक ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को पत्र लिखकर सप्लायर हटाने की मांग की है।

नगवा विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुर के ग्राम प्रधान अमरावती ने अपने सप्लायर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं उनका आरोप यदि सही है तो सप्लायर के खिलाफ जांच कर सरकारी धन की वसूली भी होनी चाहिए ग्राम प्रधान का आरोप है कि 100 फीट  मैटेरियल की जगह सप्लायर द्वारा मात्र 60 फीट ही आपूर्ति की जा रही है जिस ट्रैक्टर ट्राली को सप्लायर द्वारा 100 फीट का बताया जा रहा है वह मां 60 फीट की ही है कम माल की आपूर्ति करके अधिक धन लेने के अलावा पांच फिसदी इनके द्वारा जीएसटी के नाम पर लिया जा रहा है जबकि जीएसटी का भुगतान  मैटेरियल में पहले ही जोड़ दिया जाता है।  

ग्राम प्रधान का कहना है कि सप्लायर का टेंडर निरस्त कर दिया जाए इनके द्वारा सरकारी धन की लूट की जा रही है काम माल देकर अधिक दाम और सुनाया जा रहा है उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि इस तरह तमाम सप्लायर विभिन्न ग्राम पंचायत में कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On