- जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के पदों को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री को क्या लिख डाले सांसद छोटेलाल खरवार? पढ़ें पूरी खबर
Sonbhadra News : Sonbhadra / Ashish Gupta / Sonprabhat News
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज लोकसभा (80) सांसद छोटेलाल खरवार ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न मांगों को लेकर स्वयं ज्ञापन सौंपा। सोनभद्र जिले में आज भी अनेकों गांव ऐसे हैं जहां बिजली, पानी की स्थिति दयनीय है, साथ ही वनाधिकार कानून का पालन समुचित ढंग से नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों को मिलने वाले पट्टा भूमि में नियमित: कार्य न होने से अराजकता फैलने की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही कुछ अहम मांगों के साथ राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद छोटेलाल खरवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा।
आइए जानते हैं सांसद छोटेलाल खरवार के मांगो को
सोनभद्र जनपद के कुलडोमरी गांव, ओबरा, म्योरपुर, दुद्धी, बभनी, म्योरपुर, नगवां ब्लॉक, घोरावल तथा राबर्ट्सगंज लोकसभा अंतर्गत नौगढ़, चंदौली के कई जगहों पर आदिवासियों के घरों को गिराए जाने को लेकर सांसद छोटेलाल खरवार ने आपत्ति जताते हुए एक ज्ञापन दिया है, जिसमें अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचारों को प्रमुखता से बताते हुए उल्लेख किया है, कि इनका घर गिराया जा रहा है और फर्जी मुकदमें लादकर जेल भेजा जा रहा है। आदिवासियों के कब्जे की जमीन में उनके हक का 4 से 16 बीघा तक जमीन देने का प्रावधान उल्लेख करते हुए आगे सांसद छोटेलाल खरवार ने लिखा कि गरीब और पात्र भूमिधारकों के अलावा बाहरी व्यक्तियों का पट्टा किया जा रहा है, वहीं केवटम गांव में रेंजर के द्वारा मारपीट प्रकरण में अभी तक कार्यवाही न होने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया है। इस क्रम में उन्होंने वनाधिकार कानून उल्लंघन और पात्र व्यक्तियों को पट्टा नियमानुसार न दिए जाने को लेकर न्याय की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकृष्ट कराया।
राबर्ट्सगंज लोकसभा और विधानसभा के नाम को बदलने की मांग
अपने एक और ज्ञापन में सांसद छोटेलाल खरवार ने राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट और राबर्ट्सगंज विधानसभा का नाम बदलने की पैरवी करते हुए लिखा कि अंग्रेजों के शासन काल से ही यह नाम चला आ रहा है, जिसे बदलकर सोनांचल लोकसभा या सोनभद्र लोकसभा करने की मांग की है। साथ ही राबर्ट्सगंज विधानसभा को सोनभद्र सदर करने की मांग की है। आपको बता दे कि इससे पहले भी राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब सोनभद्र बदला जा चुका है।
ग्राम पंचायत में अध्यक्ष पदों का सीधा चुनाव और बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के अधिकार से जुड़े मांग
सांसद छोटेलाल खरवार ने एक और अहम मांग करते हुए अगले ज्ञापन में लिखा कि जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष पदों का चुनाव होता है, जिसमें काफी भ्रष्टाचार देखने को मिलता है। जिसे आम जनता का चुनाव होना चाहिए। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत सदस्यों का ग्राम प्रधान की भांति सरकारी खाता खुलवाकर राजवित्त या 16वा वित्त पैसा देकर विकास कार्यों को तीव्र गति दिया जा सकता है। आगे उन्होंने लिखा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद समाप्त किया जाए।
आपको बताते चले कि सांसद छोटेलाल खरवार राबर्ट्सगंज लोकसभा से दूसरी बार सांसद बने हैं, इससे पहले 2014 में भाजपा से पहली बार यहां की जनता ने इन्हें चुनकर संसद भेजा था और वर्तमान में समाजवादी पार्टी से दूसरी बार राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद हैं छोटेलाल खरवार। सांसद के मांगो को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और जनता में काफी उत्साह देखने को मिला।
Also Read – Sonbhadra News : सोनभद्र के इस गांव से निकला युवक बना इसरो में वैज्ञानिक।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.