April 19, 2025 1:31 PM

Menu

Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 22 मार्च को

Sonbhadra News : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में "तकनीकी और शैक्षिक नवाचारों पर केंद्रित राष्ट्रीय संगोष्ठी, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों के लिए नए विचारों और संभावनाओं का मंच"

Sonbhadra News | Sonprabhat | Sanjay Singh

सोनभद्र | राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क, सोनभद्र में 22 मार्च को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी तकनीकी और शैक्षिक विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए आयोजित की जा रही है।

विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर

संगोष्ठी के समन्वयक एवं विद्युत विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यह आयोजन विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं के लिए अपने ज्ञान को विस्तारित करने तथा नवीनतम विचारों को साझा करने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागी उन्नत तकनीकी अवधारणाओं और शोध कार्यों से अवगत हो सकेंगे।

संगोष्ठी में शोध पत्रों का प्रकाशन

देशभर से इस संगोष्ठी में सैकड़ों शोध पत्र प्रकाशन हेतु प्रस्तुत किए गए हैं। शोधकर्ताओं को अपने निष्कर्षों को साझा करने और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

इस संगोष्ठी में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के गणमान्य अतिथि वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे, जिनमें प्रमुख रूप से –

  • प्रोफेसर के. एस. वर्मा (निदेशक, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मिर्जापुर)
  • प्रोफेसर ए. के. चौहान (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गोंडा)
  • प्रोफेसर विजेंदर सिंह (आईआईआईटी, इलाहाबाद)
  • अन्य सम्मानित शिक्षाविद और विशेषज्ञ

संस्थान प्रशासन का आभार

कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्थान के निदेशक प्रो. जी. एस. तोमर, कुलसचिव डॉ. आमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी. के. त्रिपाठी, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. हिमांशु कटियार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का विशेष योगदान रहा है।

मीडिया सचिव का बयान

कार्यक्रम के मीडिया सचिव डॉ. विकास तिवारी ने बताया कि यह संगोष्ठी तकनीकी अनुसंधान और शिक्षा क्षेत्र में नए विचारों के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच साबित होगी।

इस संगोष्ठी के माध्यम से शोध और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया जा रहा है, जो आने वाले समय में तकनीकी और शैक्षिक प्रगति के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On