April 18, 2025 6:56 PM

Menu

Sonbhadra News : सोनभद्र में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन, सुरक्षा रणनीति को लेकर हुआ मंथन

Sonbhadra News : अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ाई जाएगी सतर्कता, ग्रामीणों को जागरूक कर आपसी सहयोग की रणनीति अपनाने पर दिया गया जोर

 Sonbhadra News | Sonprabhat | संजय सिंह

सोनभद्र : बुधवार को पुलिस लाइन चुर्क स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद के विभिन्न विभागों, पुलिस, पीएसी तथा सीमावर्ती जनपदों से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने सहभागिता की।

गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाना, बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करना तथा क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम के लिए रणनीतियाँ बनाना रहा। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित कॉम्बिंग ऑपरेशन, एरिया डॉमिनेशन तथा ग्रामीण संवाद कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराएं।

ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक

गोष्ठी में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए ताकि वे किसी के बहकावे में न आएं। ग्रामीणों को यह समझाया जाए कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को दें। साथ ही, उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और यथासंभव समाधान किया जाए, जिससे सुरक्षा तंत्र में उनका विश्वास बना रहे।

उपस्थित अधिकारीगण

इस महत्वपूर्ण बैठक में नक्सल कन्टीजेन्ट चुर्क के उप सेनानायक श्री राजकुमार, क्षेत्राधिकारी डॉ. चारू द्विवेदी, श्री रणधीर मिश्रा, श्री हर्ष पाण्डेय, श्री राज सोनकर, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन कुमार, जोनल नक्सल प्रभारी श्री राणा प्रताप सिंह सहित जनपद के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना/चौकी प्रभारी, पीएसी पोस्ट प्रभारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनी ठोस रणनीति

गोष्ठी में नक्सली गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए सामूहिक प्रयासों की रणनीति पर भी चर्चा की गई। सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने, सुरक्षाबलों की गतिविधियों में पारदर्शिता लाने तथा गुप्त सूचनाओं के आदान-प्रदान को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।


सोनप्रभात के लिए संजय सिंह

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On