Sonbhadra News/Report : U. Gupta @Sonprabhatlive
म्योरपुर, सोनभद्र। न्याय पंचायत में एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ए.आर.पी. श्री रजनीश श्रीवास्तव के संरक्षण में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय हरहोरी के ग्राउंड में संपन्न किया गया।
जिसमें प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 50, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, लंबीकूद, ऊंचीकूद प्रतियोगिता तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक व संकुल प्रभारियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ बैच अंलकृत कर खेलकूद शुरू किया गया।
इस खेल कूद प्रतियोगिता मे 50 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सोनू (कंपोजिट स्कूल बलियरी) द्वितीय (कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा) बालिका वर्ग में निशा प्रथम (प्राथमिक विद्यालय बलियरी) द्वितीय पारुल (प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर1) को विजय हासिल हुई। 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम सुनील (कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा) द्वितीय अनुज (कंपोजिट विद्यालय बलियरी) बालिका वर्ग में प्रथम पारुल (प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर1) बभनडीहा, द्वितीय अनन्या (प्राथमिक विद्यालय म्योरपुर2) ने कब्जा किया।
खो-खो बालक वर्ग में प्रथम (कंपोजिट विद्यालय बलियरी) बालिका वर्ग में (प्राथमिक विद्यालय हरदीमोड़) के नाम हुआ। कबड्डी में बालक प्रथम(कंपोजिट स्कूल बलियरी)बालिका (प्राथमिक विद्यालय गड़िया1)अव्वल रही।
इस मौके पर नोडल संकुल प्रभारी प्रह्लाद वर्मा खेल प्रभारी शारदा प्रसाद, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सर्वेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह,देवेश कुमार, सुनील कुमार पटेल,बसंत कुमार, शेषमन राय,अभय चौहान, ब्रह्मदेव तिवारी, , सरला मिश्रा, सुभद्रा पाण्डेय,अशोक मिश्र एवम् हमारे निर्णायक सुनील कुमार, विजयी लाल,ज्ञानप्रकाश, मुकेश कुमार आदि की मुख्य भूमिका रही ।
editor@sonprabhat.live