April 3, 2025 10:43 AM

Menu

Sonbhadra News : अजीरेश्वर धाम में हनुमान जयंती पर मानर की थाप पर होगा अखंड हरिकीर्तन

Sonbhadra News : धार्मिक उत्साह के साथ क्षेत्रीय कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति, संपूर्ण मानस पाठ और विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन

Sonbhadra News | Sonprabhat | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र) : अजीरेश्वर धाम जरहा परिसर में चल रहे एक माह के अखंड हरिकीर्तन के क्रम में हनुमान जयंती के अवसर पर 12 अप्रैल को विशेष आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के आदिवासी कलाकार पारंपरिक वाद्ययंत्र ‘मानर’ की थाप पर भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगे। आयोजन को लेकर अंतर-ग्रामीण स्तर की कीर्तन मंडलियां तैयारियों में जुटी हुई हैं।

विशेष प्रस्तुतियों का आयोजन

02 अप्रैल, बुधवार को एनटीपीसी रिहंद वर्तिका महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य एवं पदाधिकारी भी कीर्तन में अपनी कला और स्वर का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रस्तुति भक्ति प्रेमियों को आध्यात्मिक रस में सराबोर करने के लिए आयोजित की गई है।

रामनवमी पर 56 भोग की तैयारी

06 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित करने की विशेष तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति इसे लेकर विशेष रूप से सक्रिय है, जिससे कार्यक्रम भव्य और दिव्य रूप ले सके।

14 अप्रैल को संपूर्ण मानस पाठ और भंडारे का आयोजन

अखंड हरिकीर्तन के समापन दिवस 14 अप्रैल को संपूर्ण मानस पाठ गायन किया जाएगा। इस आयोजन में क्षेत्र के समस्त ग्रामीण, महिलाएँ, सम्मानित जन और एक महीने तक कीर्तन में भाग लेने वाली सभी मंडलियां आमंत्रित हैं। अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं न्यासकर्ता राजेंद्र सिंह बघेल ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों को इस भव्य आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।

शानदार प्रस्तुति से बंध रहा भक्ति का समा

अखंड हरिकीर्तन के दौरान हर 24 घंटे की पारी में कीर्तन कलाकारों द्वारा भक्ति संध्या प्रस्तुत की जा रही है, जिससे भक्ति प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। कीर्तन के मधुर सुरों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो जाते हैं।

सम्मान समारोह और विशाल भंडारा

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कीर्तन मंडली के सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

कार्यक्रम की निगरानी में जुटे ट्रस्ट के अध्यक्ष

इस भव्य आयोजन की पूरी मॉनिटरिंग वरिष्ठ समाजसेवी, उद्योगपति एवं अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल स्वयं कर रहे हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी एवं सांस्कृतिक समिति के कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On