April 4, 2025 5:18 AM

Menu

Sonbhadra News : लोकसभा में वक्फ बिल पेश होते ही पुलिस अलर्ट, नगर में किया फ्लैग मार्च

Sonbhadra News | Vinod Gupta

बीजपुर (सोनभद्र)। लोकसभा में बहुचर्चित वक्फ बिल पेश होते ही जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस सतर्क हो गई। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनता को सुरक्षा एवं शांति का संदेश दिया।

निरीक्षक अपराध राकेश सिंह व उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दंगा निरोधी जैकेट पहनकर पुनर्वास बाजार, मोटर गैराज व स्वागत गेट तक पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और यदि कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो पुलिस सख्ती से निपटेगी। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On